नई दिल्ली: टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों ने अपने सभी स्कूटर्स को BS6 इंजन में अपग्रेड कर दिया है. लेकिन इसे साथ ही इनकी कीमत में भी इजाफा हो गया है. इस रिपोर्ट में हम आपके लिए भारत में मौजूदा कुछ खास BS6 स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जो कीमत, परफॉरमेंस और माइलेज के लिहाज से बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं. आइये जानते हैं.


BS6 Hero Destini 125


हीरो मोटोकॉर्प का Destini 125 BS6 एक बेहतर स्कूटर के तौर पर सामने आया है. इसका डिजाइन और परफॉरमेंस बेहतर मानी जाती हैं. Destini 125 BS6 के स्टील वील्ज-ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत अब 65310 रुपये है, जबकि इसके अलॉय वील्ज-ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 68100 रुपये हो गई है.इंजन की बात करने तो Destini 125 में 125cc, सिंगल-सिलिंडर, BS6 इंजन दिया है.


यह इंजन 9 bhp का पावर और 10.4 Nm  का टॉर्क जेनरेट करता है. फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में एलईडी डीआरएल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इस स्कूटर में साइड स्टैंड इंडिकेटर, अलॉय व्हील्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर खास हैं.


BS6 Suzuki Access 125 


अपने 125cc स्कूटर सेगमेंट में Suzuki का Access 125  स्कूटर काफी भरोसेमंद और सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. इसका डिजाइन और परफॉरमेंस इसकी खूबियां हैं. बात इंजन की करें तो Suzuki Access 125 में नया 125 cc का BS6 इंजन दिया है जो कि 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है, जोकि पुराने वर्जन की तुलना में 0.2 Nm ज्यादा है. इस स्कूटर में अब फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस स्कूटर की कीमत 67,100 रुपये से शुरू होती है.


BS6 TVS Ntorq 125


TVS का Ntorq 125  स्कूटर अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर है. यूथ को यह सबसे ज्यादा पसंद आता है. Ntorq 125 में 124.79 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 9.4Ps की पावर और 10.5Nm का टार्क जेनरेट करता है. कीमत की बात की जाए तो TVS Ntorq 125 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 69,975 रुपये है.


इसके फ्रंट में 220mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है. सस्पेंशन के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में गैस फिल्ड हाइड्रोलिक टाइप कॉइल स्प्रिंग शॉक एब्सोर्बर सस्पेंशन दिया गया है. इसमें  कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं और इसमें फुल डिजिटल स्पीडोमीटर दिया है.


BS6 Honda Activa 125


125cc सेगमेंट में होंडा का एक्टिवा 125 काफी लोकप्रिय स्कूटर है. इंजन की बात करें तो Honda Activa 125 में 124 cc का BS6 इंजन लगा है जोकि  फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 8 bhp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.  इसमें होंडा ईको टेक्नोलॉडी (HET) और होंडा एनहास्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी देखने को मिलती हैं.


कंपनी ने इस स्कूटर में अब नए ACG स्टार्ट सिस्टम के साथ एक वन-टच फंक्शन जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है. Honda Activa 125 में LED हेडलैंप, LED पॉजिशन लाइट्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मेटल बॉडी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस स्कूटर की कीमत 68 हजार रुपये से लेकर 75 हजार रुपये के बीच है.


BS6 Yamaha Fascino 125


Yamaha का Fascino 125 FI BS6 काफी स्टाइलिश स्कूटर है. यह एक unisex स्कूटर के रूप में जाना जाता है. दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 67,230 रुपये हो गई है. इंजन की बात करें तो इसमें 125cc का इंजन लगा है जोकि 8 Hp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क देता है.


इस स्कूटर में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम का भी ध्यान रखा है. इसके फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में यूनिट स्विंग सस्पेंशन है. यह हल्का स्कूटर है ऐसे में इसे सिटी में राइड करना बेहद आसान बनता है, इसका कर्ब वजन 99 किलोग्राम है. इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.2 लीटर है.


यह भी पढ़ें 



भारत में जल्द लॉन्च होने जा रही हैं ये Adventure bikes, जानें इंजन और फीचर्स के बारे में सबकुछ



 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI