नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, लोग अपने-अपने घरों बैठे हैं. ऐसे में स्मार्टफोन पर ज्यादा समय बिताना पसंद कर रहे हैं. वैसे भी आमतौर पर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल अब थोड़ा ज्यादा ही करने लगे हैं, जिसकी वजह से फ़ोन की बैटरी भी जल्दी खत्म होने लगती है, ऐसे में हम यहां आपको बता रहे हैं हैवी बैटरी के साथ के आने वाले कुछ खास स्मार्टफोन के बारे में.
Samsung Galaxy M20
बजट सेगमेंट में सैमसंग का गैलेक्सी M20 भी एक बढ़िया डिवाइस माना जाता है. इसके 3GB रैम+3GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रूपये है. परफॉरमेंस के किये इस फोन में Exynos 7904 लगा है. पावर के लिए इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP+5MP का कैमरा सेटअप दिया है. वहीं इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है.
Vivo U10
Vivo का U10 बजट सेगमेंट में शानदार स्मार्टफोन है. इसमें 3 GB RAM+32 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है, और इस वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है. इस फोन में 6.35 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 665 AIE प्रोसेसर दिया है. खास बात यह है कि इसमें 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी लगी है.
Tecno Camon 15
Tecno ने अभी हाल ही में बजट सेगमेंट में अपना नया Camon 15 को लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत 9999 रुपये रखी है. इस फोन की खूबी इसका अल्ट्रानाइट मोड. ecno Camon 15 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइम कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का सेंसर और QVGA डेप्थ सेंसर शामिल हैं. जबकि सेल्फी के लिए इसमें पॉप अप स्टाइल वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है. परफॉरमेंस के लिए Camon 15 में 2.0 Ghz ऑक्टा-कोर MTK Helio P22 प्रोसेसर दिया है.
यह भी पढ़ें
Toyota ने नई Yaris Cross से उठाया पर्दा, हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ ये हैं खूबियां
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI