नई दिल्ली: कार कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए इस समय काफी अच्छे डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. जुलाई के महीने में वाहनों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है. एक्सपर्ट मानते हैं धीरे-धीरे कार बाजार अपनी रफ़्तार पकड़ेगा. इस वीकेंड अगर आप एक नई कार खरीदने जा रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं किन कारों पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट.


होंडा की कारों पर डिस्काउंट


होंडा कार्स इंडिया अपनी कारों पर इस समय काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है. कंपनी की सेडान कार Civic पर 1.50 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.Civic पेट्रोल के (ऑल ग्रेड्स - BS6) पर एक लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा Civic डीजल के (ऑल ग्रेड्स - BS6) पर 1.50 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. Honda Civic की एक्स शोरूम कीमत 17.93 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा होंडा अपनी 4th जनरेशन सिटी कार पर 1.60 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है. होंडा सिटी पर यह डिस्काउंट स्टॉक रहने तक.


महिंद्रा की गाड़ियों पर 3.05 लाख रुपये तक का डिस्काउंट 


Mahindra KUV100 NXT BS6 पर इस समय कुल 62,055 रुपये तक की बचत की जा सकती हैं, यह कार 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि Bolero BS6 मॉडल पर इस समय 13,500 रुपये तक की छूट मिल रही है. इतना ही नहीं Scorpio BS6 पर इस समय 30,000 रुपये तक बचाने का मौका है तो वहीं XUV300 BS6 को खरीदने पर आप इस समय आपको 64,500 रुपये तक का भारी डिस्काउंट मिल जाएगा. Mahindra Alturas G4 BS6 पर इस समय सबसे ज्यादा और बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. Alturas G4 की कीमत 28.70 लाख रूपये से शुरू होती है और इस पर 3.05 लाख रुपये की छूट मिलेगी.


मारुति की कारों पर महाबचत


मारुति सुजुकी की Baleno पर इस समय 35 हजार रुपये की बचत की जा सकती है. इसके आलावा प्रीमियम कार ignis पर 40 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा सेडान कार Ciaz पर 35 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है. इसमें 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस और पांच हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं कंपनी की फैमिली कार XL6 पर 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जो ऐक्सचेंज बोनस के रूप में दिया जा रहा है.


हुंडई का स्पेशल डिस्काउंट


Hyundai Santro पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट जा रहा है जबकि Grand i10 पर  60,000 रुपये की बचत का मौका मिल रहा है. इसके अलावा i10 Nios पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. तो वहीं  Elite i20 पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. कॉम्पैक्ट सेडान कार AURA पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा Elantra पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.


Reanult दे रही है 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट


अगस्त महीने में रेनो इंडिया अपनी पॉपुलर डस्टर SUV पर 70 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है. इसके अलावा कॉर्पोरेट और रूलर ग्राहकों के लिए 20 हजार रुपये का खास डिस्काउंट भी मिल रहा है, इतना ही नहीं इस कार की खरीद पर आपको 6.99 फीसदी की दर से स्पेशल रेट ऑफ़ इंटरेस्ट की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा पहले 4 महीने तक NO EMI ऑफर भी दिया जा रहा है. डस्टर की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी अपनी छोटी कार kwid पर 35 हजार रुपये तक फायदे दे रही है. इतना ही नहीं इस कार की खरीद पर आपको 6.99 फीसदी की दर से स्पेशल रेट ऑफ़ इंटरेस्ट की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा पहले 4 महीने तक NO EMI ऑफर भी दिया जा रहा है. इस कार की कीमत 2.94 लाख रुपये से शुरू होती है.


वहीं कॉम्पैक्ट MPV ट्राइबर  पर 30 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इतना ही नहीं इस कार पर कॉर्पोरेट और रूलर ग्राहकों के लिए 7 हजार रुपये का खास डिस्काउंट भी मिल रहा है, इस कार की खरीद पर आपको 6.99 फीसदी की दर से स्पेशल रेट ऑफ़ इंटरेस्ट की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा पहले 4 महीने तक NO EMI ऑफर भीदिया जा रहा है. ट्राइबर की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें 


कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नई Kia Sonet ने दी दस्तक, मारुति की ब्रेजा को मिलेगी चुनौती 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI