पहाड़ों पर ट्रिप के लिए जाना चाहते हैं? Thar-Gurkha बनाएंगी आपके सफर को आसान
Best Cars for Mountain Trip: पहाड़ों पर ट्रिप पर जाने के लिए ऑफ-रोड कारों से ही सफर करना चाहिए. भारतीय बाजार में ऑफ रोड कारों की लिस्ट में महिंद्रा, टोयोटा और फोर्स की कारों के नाम शामिल हैं.
Cars for Mountain Trip: पहाड़ों पर ट्रिप पर जाने के लिए लोग अपनी पर्सनल कार से जाना पसंद करते हैं, जिससे वो पहाड़ों के सफर का पूरी तरह से मजा ले सकें. किसी भी पहाड़ी ट्रिप पर कार को पथरीले रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है. इसके लिए लोग ऐसी कारों को चुनते हैं, जो ऑन-रोड के साथ ही ऑफ-रोड मोड में भी बेहतर परफॉर्मेंस दे. भारतीय बाजार में ऐसी कई कारें, जो पथरीले रास्तों पर आपके सफर को आसान बना सकती हैं.
ऑफ-रोड कारों की लिस्ट में महिंद्रा, फोर्स और टोयोटा की कारों के नाम शामिल हैं. पहाड़ों पर ट्रिप के दौरान आप इन कारों से सफर करने के लिए जा सकते हैं.
महिंद्रा थार (Mahindra Thar)
महिंद्रा थार एक शानदार और पावरपैक गाड़ी है. इस कार में 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन लगा है. वहीं इस कार में 2.2-लीटर mHawk CRDe डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है. ग्लोबल NCAP ने इस कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में 4-स्टार रेटिंग दी है. महिंद्रा की इस कार में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स दिए गए हैं. महिंद्रा थार की एक्स-शोरूम प्राइस 11.35 लाख रुपये से शुरू होकर 17.60 लाख रुपये तक जाती है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner)
टोयोटा फॉर्च्यूनर भी एक शानदार गाड़ी है. टोयोटा की इस गाड़ी में 2.8-लीटर का इंजन लगा है, जिससे इस कार को 204 PS की पावर मिलती है और 500 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस कार में 6-स्पीड डीजल AT का ट्रांसमिशन भी लगा है.
इस कार के डिजाइन की बात करें, तो इस कार में न्यू ट्रैपेजॉयड ग्रिल लगी है. साथ ही स्किड प्लेट के साथ में Pontoon शेप्ड बंपर भी लगा है. नए ब्लैक इंटीरियर के साथ टोयोटा की ये कार मार्केट में है. टोयोटा फॉर्च्यूनर में सेफ्टी के लिए 7 SRS एयरबैग्स का फीचर भी दिया गया है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है.
फोर्स गुरखा (Force Gurkha)
फोर्स गुरखा में लोगों के कंफर्ट का काफी ख्याल रखा गया है. इस कार में 18-इंच के व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. वहीं कार के अंदर 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है. कार में डिजिटल क्लस्टर भी लगा है. फोर्स गुरखा में 2.6-लीटर, मर्सिडीज ड्राइव्ड कॉमन-रेल इंजन लगा है, जिससे 140 PS की पावर मिलती है और 320 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. 5-डोर फोर्स गुरखा की एक्स-शोरूम प्राइस 18 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें
Kartik Aaryan को किसने रोका 4.7 करोड़ की McLaren GT चलाने से? ये है बड़ी वजह