Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार
Year Ender 2021 : साल 2021 कार मार्केट के लिए मिलाजुला रहा. इस साल कार कंपनियों ने कई बजट कार लॉन्च कीं. हम बता रहे हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये की रेंज वाली कुछ ऐसी ही कारों के बारे में.
Goodbye 2021 : साल 2021 खत्म होने वाला है और नया साल आने वाला है. कोरोना (Corona) काल में बीता यह समय कार मार्केट (Car Market) के लिए भी खट्टी-मीठी यादों भरा रहा. शुरू के 5-6 महीनों में जहां कोरोना की दूसरी लहर ने मार्केट को सुस्त रखा. वहीं नवरात्र (Navratri) से शुरू हुए फेस्टिव सीजन (Festive Season) में बाजार ने कुछ तेजी पकड़ी. इस साल कार कंपनियों ने कई ऐसे मॉडल बाजार में उतारे जो लोगों की बजट (Budget Car) में थे और परफॉर्मेंस (Performance) के लिहाज से भी बेहतर थे. हम आपको बता रहे हैं 10 लाख रुपये की रेंज वाली कुछ ऐसी ही कारों के बारे में जो 2021 में लॉन्च हुईं.
1. Renault Kiger
Kiger नई सबकॉम्पैक्ट SUV है और इसका अलग स्टाइल लोगों को आकर्षित करता है. इसके साथ ही इसमें उपलब्ध दो इंजन जो ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ आते हैं, इसे और खास बनाते हैं. यह एक अच्छी सुसज्जित एसयूवी है. फीचर की तुलना में Kiger की कीमत भी अच्छी है और यह काफी स्टाइलिश छोटी SUV कार है.
2. TATA Punch
इस साल लॉन्च हुई सबकॉम्पैक्ट SUV में Tata Punch भी बेहतरीन है. यह नेक्सॉन से छोटी कार है लेकिन काफी किफायती एसयूवी है. शानदार स्टाइल के साथ-साथ इसके फीचर भी अच्छे हैं. यह ऑफ-रोड के साथ-साथ ऑन रोड भी एक कॉम्पैक्ट और अच्छी कार है. सिटी रोड पर इसकी परफॉर्मेंस लाजवाब है.
3. Hyundai i20 N Line
यह इस साल की सबसे रोमांचक नई कारों में से एक है और इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है. सस्पेंशन और स्टाइलिंग में कई अपडेट के बाद यह परफॉर्मेंस और लुक दोनों में ही किफायती हैचबैक है. जिस रेंज में यह कार आती है, उसमें इससे ज्यादा मजेदार कार नहीं मिल सकती.
4. Maruti Celerio
सेलेरियो अविश्वसनीय इफिशिएंसी के साथ सबसे कुशल पेट्रोल कार है. न्यू जेनरेशन सेलेरियो नए पेट्रोल इंजन के साथ ही बड़े और अच्छे इंटीरियर के साथ बाजार में उपलब्ध है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के समय में सेलेरियो काफी उपयोगी है.
5. Mahindra Bolero Neo
यदि आप एक छोटी एसयूवी चाहते हैं जिसे किसी भी सड़क पर ले जा सकें तो Bolero Neo सबसे बेहतर विकल्प है. जिस कीमत में यह कार आती है, उस रेंज में इतनी खासियत और स्टाइल बाजार में शायद ही आपको मिले. किसी भी रोड पर चलने की क्षमता ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. Bolero Neo मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ आता है और कम बजट में एसयूवी चाहने वालों के लिए सबसे बेस्ट है.
6. Honda Amaze
इस साल होंडा अमेज को भी कई बदलावों के साथ बाजार में उतारा गया था. स्टाइल में किया गया बदलाव इसे प्रीमियम लुक देता है. इस कार में आपको कई शानदार फीचर्स मिलते हैं. इसका ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन इसे एक अच्छी कीमत वाली सबकॉम्पैक्ट सेडान में इसे सबसे अलग बनाता है. इस कार की इफिशिएंसी भी शानदार है.