बेस्ट माइलेज और लो बजट कार, ये हैं 3 लाख में मिलने वाली शानदार कार
अगर आपका बजट 3 लाख रुपए का है और आप एक शानदार कार खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में ये 3 बेस्ट ऑप्शन्स हैं. शानदार फीचर्स के साथ इन कार में आपको 25 किलोमीटर तक का माइलेज भी मिलेगा.
अगर आप पहली बार कार खरीद रहे हैं और बजट काफी कम है तो हम आपको आज ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको सिर्फ 3 लाख की कीमत में मिल जाएंगी. खास बात ये है कि लॉन्ग टर्म ये कार आपके लिए काफी किफायती साबित होंगीं. ये कार माइलेज के मामले में बहुत जबरदस्त हैं. ऐसे में अगर आपका बजट कम है और आप अच्छे माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आप मारुति ऑल्टो, डैट्सन रेडी-गो और क्विड जैसी शानदार कार खरीद सकते हैं. ये कार आपको 25 किलोमीटर तक का माइलेज भी देंगी. आइये जानते हैं इनकी डिटेल्स.
Renault Kwid- 3 लाख से कम कीमत में रेनॉ क्विड भी दमदार ऑप्शन है. इस कार की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपये है. नई क्विड में आपको पहले से ज्यादा स्टाइलिश फीचर्स मिलेंगे. नई क्विड में 799cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. नई क्विड में सभी वेरियंट में ड्राइवर साइड एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीटबेल्ट रिमाइंडर और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.
Maruti Alto- मारुति की पुरानी और शानदार छोटी कारों में ऑल्टो का नाम आता है. हाल में ऑल्टो को 20 साल पूरे हुए हैं. 3 लाख रुपये से कम कीमत में मिलने वाली ये सबसे ज्यादा पॉप्युलर कार है. इस कार की शुरुआती कीमत 2.89 लाख रुपये है. 2021 में इसका नया मॉडल भी पेश किया जाएगा. आपको बता दें ऑल्टो करीब 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे देती है. आल्टो में 796cc का इंजन दिया गया है. EBD के साथ ABS, ड्राइवर साइड एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आपको 6 कलर ऑप्शन में ये कार मिलेगी.
Datsun Redi-Go- डैटसन रेडी-गो 3 लाख के बजट में आने वाली अच्छी कार है. इस कार की शुरुआती कीमत 2.80 लाख रुपये है. डैटसन में आपको 0.8-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 54 PS का पावर जेनरेट करने में सक्षम है रेडी-गो माइलेज के मामले में शानदार कार है. ये कार आपको 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. EBD के साथ ABS, ड्राइवर साइड एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड वॉर्निंग सिस्टम फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
Mahindra Thar की बुकिंग हुई 55 हजार के पार, जानें कितना बढ़ा वेटिंग पीरियड