नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से देश में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है. सब लोग अपने-अपने घरों में है, लिहाजा जो लोग अपनी कारों का इस्तेमाल करते थे, उनकी कारें भी गैराज में आराम फरमा रही हैं. 21 दिनों के इस लॉकडाउन में कार की देखभाल ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में हम आपको यहां कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जो आपकी कार की सेहत बिगड़ने नहीं देगी.


अपनी कार को हफ्ते में 3 बार जरूर स्टार्ट करके देखें,  इंजन को 10 से 15 मिनट तक स्टार्ट रहने दें. इसके अलावा गाड़ी की हेडलाइट को भी ऑन कर दें.


यदि गाड़ी सेल्फ स्टार्ट नहीं हो रही है तो उसे धक्का मारकर स्टार्ट करने की कोशिश करें, लेकिन लगातार सेल्फ स्टार्ट करने की कोशिश न करें, इससे सेल्फ खराब हो सकता है.


कार का हैंड ब्रेक को हटा सकते हैं और इसकी जगह पर टायर स्टॉपर को लगाया जा सकता है. बैटरी की कंडीशन को चेक करें. वैसे  महीने में एक बार आपको अपनी कार की बैटरी की जांच जरूर करनी चाहिये.


टायर्स के प्रेशर को जरूर चेक करें, क्योंकि कई बार ज्यादा समय तक एक ही जगह पर खड़ी कार के टायर्स की हाव कम होने लगती है.स्मार्ट हाइब्रिड टेक और लिथियम आयन बैटरी वाले वाहनों को महीने में एक बार बैटरी को चेक करने की जरूरत होती है.


कार को जरूर वाश करें और यदि ऐसा करना संभव नहीं है तो गीले कपड़े से कार को साफ़ रखें. अगर आपकी कार बाहर खड़ी रहती है तो रेगुलर उसे बाहर से तो साफ़ किया ही जा सकता है.


यह भी पढ़ें 



ये हैं भारत की बेस्ट 1000cc पेट्रोल इंजन वाली कारें, कम कीमत और ज्यादा माइलेज का भरोसा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI