किफायती होने के साथ ही चाहिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग कार? 10 लाख के बजट में बेस्ट हैं ये कारें
Best 5 Star Safety Rating Cars: अगर आप भी कम कीमत में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम यहां आपको कुछ कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.
Best 5 Star Safety Rated Cars: आज के समय में एक के बाद एक कई नई गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं. ऐसे में अब कार निर्माता कंपनियों की भी यह बड़ी जिम्मेदारी है कि गाड़ियों में लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही लोगों की सेफ्टी का भी ध्यान रखा जाए. लोग भी गाड़ी खरीदते वक्त इस ये चेक करते हैं कि जो कार हम खरीदने जा रहे हैं वो कितनी सेफ है.
अगर आप भी किफायती कीमत के साथ ही किसी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम आने वाली है. यहां हम आपको कुछ 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप खरीदने पर विचार कर सकते हैं.
टाटा की कई कारों के नाम शामिल
भारत में टाटा मोटर्स की कई ऐसी गाड़ियां हैं, जिन्हें ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हो चुकी है. टाटा मोटर्स की इन गाड़ियों की लिस्ट में टाटा हैरियर, टाटा सफारी, टाटा नेक्सन, टाटा पंच और टाटा अल्ट्रोज का नाम शामिल है. वहीं अगर 10 लाख रुपये के बजट में आने वाली कारों की बात की जाए तो इनमें टाटा पंच, अल्ट्रोज और नेक्सन के नाम शामिल हैं.
Tata Punch
इस लिस्ट में पहला नाम टाटा पंच का है, जो कि इंडियन मार्केट में सबसे सस्ती 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली SUV है. इस कार की कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है. इस कार को Global NCAP की ओर से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है.
Tata Altroz
इसके अलावा लिस्ट में दूसरा नाम टाटा अल्ट्रोज का है, इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.6 लाख रुपये रखी गई है. इस किफायती कार को भी Global NCAP ने क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है.
Tata Nexon
तीसरी कार की बात की जाए तो यह टाटा नेक्सन है. इंडियन मार्केट में यह कार ग्राहक 8 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. इस कार को भी Global NCAP की तरफ से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है.
Maruti Suzuki Dzire
अगली कार मारुति सुजुकी डिजायर है, जिसने आते ही धूम मचा दी है. ग्लोबल एनकैप की ओर से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली यह मारुति की पहली कार बन गई है. मारुति की इस कार को 6.79 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है.
गाड़ियों को क्रैश टेस्ट में सेफ्टी रेटिंग ग्लोबल NCAP से मिलती है जो गाड़ियों के सभी फीचर्स की जांच करती है और उन्हें उसके हिसाब से रेटिंग मिलती है.
यह भी पढ़ें:-
6 Airbag Cars: बेस मॉडल में ही चाहिए 6 एयरबैग? देख लीजिए टाटा से लेकर मारुति की कारों की लिस्ट