Best Cars Under 10 Lakh: दस लाख रुपये का है बजट, तो ये कारें बनी हैं आपके लिए, देखें पूरी लिस्ट
अगर आप इस समय नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको दस लाख रुपये की कीमत के अंदर कुछ कारें बताने जा रहे हैं जिनमे से आप अपने लिए एक विकल्प चुन सकते हैं.
Best Cars Under 10 Lakh in India: यदि आप एक नई कार खरीदने वाले हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं बाजार में उपलब्ध कुछ ऐसी कारों के बारे में जो देश में बहुत ही लोकप्रिय हैं और आपके बजट में आसानी से फिट हो सकती हैं, तो चलिए देखते इन कारों की पूरी लिस्ट.
Mahindra XUV 300
महिंद्रा XUV300 दो पावरट्रेन के विकल्प के साथ उपलब्ध है जिसमें 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन शामिल हैं. पहला इंजन 109 bhp की पॉवर और 200 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है जबकि दूसरा इंजन वाला 115 bhp की पॉवर और 300 Nm का टार्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में इसमें 6-स्पीड मैनुअल यूनिट और एक एएमटी यूनिट मिलता है. इस कार के W4 पेट्रोल, W4 डीजल और W6 पेट्रोल जैसे 3 वेरिएंट्स को 10 लाख रुपये से कम में खरीदा जा सकता है.
Hyundai Verna
Hyundai Verna में 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल के तीन इंजन विकल्प मिलते हैं. 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल मिलों को स्टैंडर्ड रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है, जबकि एक IVT और 6-स्पीड AT का भी विकल्प मौजूद है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.43 लाख रुपये है.
Hyundai i20 N Line
Hyundai i20 N लाइन में पावरट्रेन विकल्प के तौर पर 1.0-लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 118 bhp की पॉवर और 172 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में एक iMT यूनिट और एक 7-स्पीड DCT यूनिट मिलता है. यह कार मात्र 9.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. 10 लाख रुपये के प्राइस रेंज में इस कार का सिर्फ बेस वैरिएंट N6 1.0 Turbo ही मौजूद है.
Honda City 5th Gen
पांचवी पीढ़ी के Honda City में BS6 उत्सर्जन मानकों को पूरा करने वाला एक 1,497cc का i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. साथ ही इसमें ढेर सारे आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. यह कार दो वेरिएंट SV और V में उपलब्ध है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 9.50 लाख रुपये और 10 लाख रुपये है.
Mahindra Bolero Facelift
Mahindra Bolero फेसलिफ्ट में BS6 मानक के अनुरूप एक 1.5-लीटर mHawk75 डीजल इंजन मिलता है जो 3,600 rpm पर 75 bhp की पावर और 1,600-2,200rpm के बीच 210 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. यह कार 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9.47 लाख रुपये है.