Cars under 10 lakh: कोरोना महामारी के कारण लोगों ने लंबे वक्त तक लॉकडाउन का सामना किया है. लॉकडाउन की वजह से करोड़ों लोग आर्थिक रूप से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. हालांकि सेफ्टी की वजह से तमाम लोग इस दौर में भी कार खरीद रहे हैं. अधिकतर लोग ऐसी कारों को खरीदने का प्लान बना रहे हैं जो उनके बजट में फिट बैठ जाएं. आज आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं, जो जबरदस्त फीचर से लैस हैं. इनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है. 


Hyundai Venue
हुंडई की यह कार बजट कैटेगरी में सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 7 लाख रुपये है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 1197 CC का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह 5 सीटर कार 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. 


Kia Seltos
किया सेल्टोस काफी स्टाइलिश और दमदार कार है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 10 लाख रुपये है. इसमें 1497 CC का इंजन मिल रहा है. यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन के वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है. यह कार करीब 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. 


Tata Nexon
टाटा की यह कार सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में शुमार है. टाटा नेक्सॉन कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 8 लाख रुपये है. इस कार में 1497 CC का इंजन दिया गया है. इस कार में 5 लोग बैठकर आराम से सफर कर सकते हैं. यह कार करीब 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. 


Mahindra XUV300
महिंद्रा की यह कार काफी दमदार और स्टाइलिश लुक वाली है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 8 लाख रुपये है. इस 5 सीटर कार में 1497 CC का पेट्रोल इंजन मिल रहा है. यह कार करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. 


यह भी पढ़ेंः महंगे पेट्रोल से छुटकारा दिलाएंगे ये सस्ते Electric Scooter, जानें फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI