Best Budget Cars: देश में कार चलाने वालों की संख्या में हर साल बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के दौर में लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बजाय पर्सनल कार में सफर करना पसंद कर रहे हैं. आज आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये तक है. ये कारें बेहतरीन डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ बाजार में धूम मचा रही हैं. अगर इन दिनों आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ बेहतरीन विकल्पों के बारे में जान लेना चाहिए.
Renault Kwid
रेनो की यह कार देश की सबसे किफायती कारों में शुमार है. यह 5 सीटर कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ मिल रही है. इस कार के कई वैरिएंट बाजार में पेश किए जा चुके हैं, जिनमें 799 CC से लेकर 999 CC का इंजन दिया गया है. पेट्रोल इंजन वाली यह कार 22-25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 4 लाख रुपये है.
Hyundai Venue
हुंडई की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी कार इस वक्त लोगों को काफी पसंद आ रही है. यह कार 13 वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 998 CC से लेकर 1493 CC तक का इंजन दिया गया है. पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्पों में यह कार मिल रही है, जो 17-23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 7 लाख रुपये है.
Tata Nexon
टाटा की यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मानी जाती है. यह कॉम्पैक्ट एसयूवी कार 2017 में लॉन्च की गई थी. लेटेस्ट फीचर्स से लैस यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्पों के साथ मिल रही है. इसके अलग-अलग वैरिएंट में 1199 CC से लेकर 1497 CC तक का इंजन दिया गया है. ये 16-22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 7.50 लाख रुपये है.
Maruti Suzuki Swift
मारुति सुजुकी की यह कार सबसे ज्यादा पॉपुलर कार मानी जाती है, जो 1197 CC के इंजन के साथ बाजार में उतारी गई है. यह 5 सीटर कार पेट्रोल इंजन के साथ मिल रही है, जो करीब 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. इस कार की एक्स-शुरुआती कीमत करीब 6 लाख रुपये है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI