Best Cars Under 12 Lakh: बारह लाख रुपये है आपका बजट तो ये कारें बनी है आपके लिए, देखिए पूरी लिस्ट
Cars Under 12 Lakh: अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट 12 लाख रुपये है तो हम आपको इसी बजट में कुछ कारों के बारे मे बताने वाले हैं जिनमे से अपने लिए एक विकल्प का चुनाव कर सकते है.
![Best Cars Under 12 Lakh: बारह लाख रुपये है आपका बजट तो ये कारें बनी है आपके लिए, देखिए पूरी लिस्ट Best Cars Under 12 Lakh See the list of some best cars which comes under the twelve lakh rupees price range Best Cars Under 12 Lakh: बारह लाख रुपये है आपका बजट तो ये कारें बनी है आपके लिए, देखिए पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/8e996740be4728a2ebdd56877f4525a11669280023460456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Cars Under 12 Lakh in India: यदि आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 12 लाख रुपये से कम है तो बाजार में आपके लिए एक से बढ़कर एक मॉडल्स मौजूद हैं, जिनमें से आप अपने लिए एक बेस्ट ऑप्शन चुन सकते हैं.
हुंडई क्रेटा
हुंडई क्रेटा तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें 1.5-लीटर MPI पेट्रोल इंजन, जो कि 113 bhp की पॉवर और 143.8 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन 113 bhp की पॉवर और 250 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है और 1.4-लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल 138 bhp की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक जैसे दो ट्रांसमिशन ऑप्शन उपलब्ध हैं. 12 लाख रुपये के प्राइस रेंज में इस कार के 3 वेरिएंट्स उपलब्ध हैं.
मारूति ग्रैंड विटारा
नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन और स्ट्रांग-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर TNGA पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन क्रमशः 102 bhp की पॉवर और 137 Nm का टार्क तथा 114 bhp की पॉवर और 141 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में 6-स्पीड मैनुअल यूनिट और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट मिलता है. 12 लाख रुपये से कम कीमत में इसके सिग्मा और डेल्टा वैरिएंट उपलब्ध हैं.
एमजी एस्टर
MG Astor को पॉवर देने के लिए 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. जो की क्रमशः 108 bhp की पॉवर और 144 Nm का टार्क और 138 bhp की पॉवर और 220 Nm का टार्क पैदा करता है. इसमें, 6-स्पीड मैनुअल या CVT यूनिट के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट का विकल्प मिलता है.
होंडा सिटी
होंडा सिटी में 1,497cc i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1,498cc डीजल इंजन मिलता है. यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है. इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ क्वाड हैलोजन हेडलैंप, डायमंड-कट 15 इंच के अलॉय व्हील, रेन सेंसिंग वाइपर और क्रोम ग्रिल मिलते हैं. 12 लाख रुपये से कम कीमत में इसका एक ही वैरिएंट उपल्ब्ध है.
फॉक्सवैगन टाइगुन
फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun) में 115bhp/175Nm आउटपुट वाला 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, TSI पेट्रोल इंजन और एक 148bhp/250Nm आउटपुट वाला 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, TSI पेट्रोल यूनिट मिलता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल यूनिट, 6-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमैटिक यूनिट और एक 7-स्पीड DSG यूनिट का विकल्प मिलता है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- आप भी बार-बार भूल जाते हैं बाइक या कार की चाबी? तो आपका फोन दिलाएगा याद, बस करें ये काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)