Best Cars Under 4 Lakh in India: अगर आप भी 4 लाख के बजट में कार खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपकी ख्वाहिश पूरी हो सकती है. आज हम आप इस बजट में आने वाली कारों के बारे में बताने वाले हैं. चलिए जानते हैं डिटेल में.
मारुति ऑल्टो K10
इस प्राइस रेंज पर भारत में ज्यादा कारें मौजूद नहीं हैं, फिलहाल मारुति की आल्टो K10 एंट्री लेवल मॉडल की एक्स शोरूम कीमत कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है. यह चार वेरिएंट; LXi, VXi और VXi+ में उपलब्ध है. लोअर-स्पेक LXi और VXi ट्रिम्स CNG किट ऑप्शन के साथ आते हैं. मारुति ने इसे सात मोनोटोन कलर ऑप्शंस में पेश किया है: मेटैलिक सिज़लिंग रेड, मेटालिक सिल्की सिल्वर, मेटालिक ग्रेनाइट ग्रे, मेटालिक स्पीडी ब्लू, प्रीमियम अर्थ गोल्ड, पर्ल मिडनाइट ब्लैक और सॉलिड व्हाइट. ऑल्टो K10 में 214 लीटर का बूट स्पेस है. इसमें 1-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67 PS पॉवर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा, 57 PS और 82 Nm के आउटपुट के साथ एक CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिसे केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ खरीदा जा सकता है.
माइलेज और फीचर्स
आल्टो K10 पेट्रोल MT के साथ 24.39 kmpl, पेट्रोल AMT के साथ 24.90 kmpl, LXi CNG के साथ 33.40 km/kg और VXi CNG के साथ 33.85 km/kg का माइलेज मिलता है.
बजाज क्यूट
बजाज ने Qute को 3.61 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. यह सीएनजी और पेट्रोल दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है और इसे प्राइवेट और कमर्शियल दोनों के उपयोग के लिए बनाया गया है. बजाज क्यूट को RE60 के नाम से जाना जाता है और यह भारत की पहली क्वाड्रिसाइकिल है. यह मुख्य रूप से एक ऑटो रिक्शा का 4 व्हील वर्जन है जो हार्डटॉप रूफ, दरवाजे, स्टीयरिंग व्हील और 2+2 सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ आता है.
क्यूट में 216.6cc, लिक्विड-कूल्ड DTS-i इंजन दिया गया है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चलता है. पेट्रोल पर इसका माइलेज 35kmpl और सीएनजी पर 43km/kg है.
यह भी पढ़ें -
7 जून को लॉन्च होगी Tata Altroz Racer, जानिए कितनी होगी इस हॉट हैचबैक की कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI