Affordable Cars: यदि आप एक कार खरीदने की योजना बना रहे हैं और आपका बजट 7 लाख रुपये से कम है तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बताने वाले हैं जो आपकी इच्छा को पूरी कर सकती है. भारतीय बाजार में इस प्राइस रेंज में कई शानदार कारें मौजूद हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख कारों की लिस्ट यहां दी गई है.
Maruti Baleno
मारुति बलेनो सिग्मा एमटी मारुति बलेनो लाइनअप में पेट्रोल संस्करण है और इसकी कीमत ₹ 6.42 लाख रुपये है. यह कार 22.3 किमी/लीटर का प्रमाणित माइलेज देती है. यह सिग्मा एमटी वैरिएंट एक इंजन के साथ आता है जो 6000 आरपीएम पर 88 bhp की पॉवर, और 4400 rpm पर 113 Nm का उच्चतम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. मारुति बलेनो सिग्मा एमटी मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है और यह नेक्सा ब्लू, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, लक्स बेज, ओपुलेंट रेड और आर्कटिक व्हाइट 6 रंगों में पेश की गई है.
Maruti Dzire
मारुति डिजायर में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 89 bhp की पॉवर और 113 Nm का टार्क उत्पन्न करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक एएमटी यूनिट का विकल्प मिलता है. इस कार को LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम में पेश किया गया है. इस कार की कीमत 6.24 लाख रुपये है.
Hyundai Aura
ऑरा दो पेट्रोल और एक डीजल के साथ उपलब्ध है. स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन एक 1.2-लीटर यूनिट है जो 81 bhp की पॉवर और 114 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. दूसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट है जो 98 bhp की पॉवर और 172 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करती है. साथ ही इसमें एक 1.2-लीटर डीजल यूनिट भी मिलता है. इसमें 4-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल का विकल्प मिलता है. इस कार की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये है.
Tata Tiago NRG
Tata Tiago NRG में एक BS6 1.2-लीटर, थ्री-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 84bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 113Nm का टार्क पैदा करता है. इस मोटर को 5-स्पीड मैनुअल यूनिट और एएमटी यूनिट के विकल्प में आता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.42 लाख रुपये है.
Renault Kiger
Kiger, दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में भारतीय बाजार में आती है. जिसमें एक 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 3,500rpm पर 70 bhp की पॉवर और 96 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शन में उपलब्ध है. वहीं, इसका 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 3,200 rpm पर 97 bhp की पॉवर और 160 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. टर्बो इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड सीवीटी विकल्प में उपलब्ध है. इस कार की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें :- नवंबर में आने वाली हैं ये दो शानदार कारें, जानिए क्या होगी खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI