Best Cars Under 7 Lakh in India: इस समय देश में कारों की भारी डिमांड है, क्योंकि बाजार में बहुत सस्ती कारों की गिनती में कई शानदार मॉडल्स मौजूद हैं. यदि आप भी एक नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट 7 लाख रुपये से कम है तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी कारों के बारे में, जो आपके बजट में फिट हो सकती हैं.
टाटा पंच
टाटा की इस माइक्रो एसयूवी में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता 86 PS की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इस कार में 187 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जबकि फीचर्स के तौर पर इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, स्वचालित हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम 6 लाख रुपये है.
मारूति बलेनो
मारूति की प्रीमियम हैचबैक कार में एक 1.2-लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 90 PS की पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और पांच-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. यह कार सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध है. इस कार की कीमत 6.49 लाख रुपये है.
मारूति डिजायर
मारूति डिजायर में एक 1.2-लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 90 PS की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. जबकि सीएनजी पर यह इंजन 77 PS की पॉवर और 98.5 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 5-स्पीड AMT मिलता है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.24 लाख रुपये है.
टाटा अल्ट्रोज
टाटा की इस कार में तीन पावरट्रेन के विकल्प मिलते हैं. जिसमें 86 PS की पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने वाला एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 110 PS की पॉवर और 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने वाला एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 90 PS की पॉवर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने वाला एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है. ये सभी इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, और एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 6 स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) के विकल्प के साथ आते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.24 लाख रुपये है.
निसान मैग्नाइट
निसान मैग्नाइट में दो पेट्रोल इंजनों का विकल्प मिलता है, जिसमें एक नेचरली एस्पिरेटेड 1-लीटर इंजन, जो कि 72 PS की पॉवर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और एक 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो कि 100 PS की पॉवर और 160 Nm का टॉर्क देने वाले विकल्प शामिल हैं. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. सात लाख रुपये के प्राइस रेंज में इस कार के शुरुआती दो वेरिएंट्स उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें :- जल्द लॉन्च होने वाली है नई Pulsar N150, यामाहा की FZ FI को मिलेगी टक्कर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI