ये हैं देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारें, हैवी ट्रैफिक में ड्राइव करना होगा आसान
अगर आप इस समय एक सस्ती ऑटोमैटिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको भारत में मौजूदा कुछ खास कारों के बारे में बता रहे हैं.
नई दिल्ली: रोजाना हैवी ट्रैफिक में ड्राइव करना काफी मुश्किल और थका देने वाला हो जाता है.ऐसे में सहारा बनती हैं ऑटोमैटिक कारें. इस समय बाजार में बजट सेगमेंट में भी कई कारें देखने को मिल रही हैं. इस समय AMT गियरबॉक्स वाली कारों का बाजार काफी बड़ा होता जा रहा है. अगर आप भी इस समय एक बजट AMT कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ ऑप्शन बता रहे हैं.
Renault Kwid
Renault Kwid अपने बोल्ड और स्टाइलिश डिजाइन की वजह से जानी जाती है. kwid का 1.0 लीटर मॉडल AMT गियरबॉक्स के साथ आता है जिसकी कीमत 4.48 लाख रुपये से शुरू होती है. इस समय यह देश की सबसे सस्ती AMT गियरबॉक्स वाली कार है. इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 68 PS की पावर और 91 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. कार में स्पेस काफी अच्छा है और 5 लोग इसमें बैठ सकते हैं.
Maruti S-Presso
अगर आप मारुति सुजुकी की AMT कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप S-Presso (AGS) पर नज़र दाल सकते हैं इसकी कीमत 4.75 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 68 PS की पावर और 90 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार का डिजाइन आपको पसंद आएगा और इसमें स्पेस भी अच्छा है. रोड विजिबिलिटी काफी बेहतर है.
Datsun Redi-Go
Datsun ने हाल ही में Redi-Go को नए अवतार में लॉन्च किया है. इसके 1.0-लीटर इंजन के साथ AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. कार में लगा इंजन 68 PS की पावर और 91 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. Datsun Redi-Go AMT की कीमत 4.77 लाख रुपये है. जिन लोगों को पहले इस कार के डिजाइन से शिकायत थी उन्हें अब यह काफी पसंद आ सकती है.
यह भी पढ़ें
MG Hector Plus Launched: भारत में लॉन्च हुई MG Hector Plus, जानें कितने रुपए है कीमत