नई दिल्ली: वैसे यूथ में स्पोर्ट्स बाइक्स का क्रेज खूब नजर आता है, लेकिन देश में क्रूजर बाइक्स का भी बाजार अब धीरे-धीरे बड़ा हो रहा है. हांलाकि यह सेगमेंट हमेशा से ही बड़ी और हैवी इंजन वाली क्रूजर बाइक्स का ही रहा है लेकिन लोगों की जरूरत और पसंद को देखते हुए भारत में छोटे इंजन और कम कीमत में क्रूजर बाइक्स आने लगी हैं. यदि आप भी स्पोर्ट्स और एंट्री लेवल बाइक्स चला कर बोर हो गये हैं तो यहां हम आपको कुछ बजट फ्रेंडली क्रूज़ बाइक्स के बारे में बता रहे हैं.


Bajaj Avenger Street 160


बजाज की एवेंजर स्ट्रीट 160 एक सस्ती क्रूजर बाइक है. यह मेट्रो सिटी में काफी पॉपुलर है. इस बाइक में 160 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड BS 6 इंजन लगा है जोकि फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 14.8 bhp की पावर और 13.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह  इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.


इस बाइक में टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर्स दिए हैं. जबकि बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक्स और रियर में ड्रम यूनिट्स दी हैं. इसके अलावा इसमें सिंगल-चैनल ABS दिया गया है. Bajaj avenger street 160 की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 95,891 रुपए से शुरू होती है.


Suzuki Intruder


यह बाइक अपने डिजाइन की वजह से चर्चा में ज्यफ्दा रहती है. Intruder में 155cc का 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 13.6ps की पावर देता है और 13.8Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. और इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है.


Intruder 155 में स्विंग आर्म टाइप (मोनोशॉक) सस्पेंशन लगाया गया है. वहीं इस बाइक में में LED टेल लैंप लगाया गया है. इसके अलावा इस बाइक में स्मार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, LED टेल लैंप, शार्प ट्विन एग्जॉस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और सुजुकी इको परफॉर्मेंस (SEP) जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. Suzuki Intruder से है.इस बाइक की कीमत 1.20 लाख रुपये है.


Bajaj Avenger Cruise 220


प्रीमियम क्रूज़ बाइक सेगमेंट में बजाज की Avenger Cruise 220 काफी पसंद की जाती है. इंजन की बात करें तो नई Avenger Cruise 220 BS6 में 220 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 18.7 bhp की पावर 8500 rpm पर और 17.5 Nm का टॉर्क 7000 rpm पर जनरेट करता है. पावर के मामले में यह अपने BS4 मॉडल से पीछे है जबकि इसमें अब ज्यादा टॉर्क समान था. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ है.


इस बाइक में टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्ब दिए हैं. इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक्स के साथ इसके रियर में ड्रम दिया है. इसके अलावा बाइक में स्टैंडर्ड सिंगल-चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है. Bajaj avenger cruise 220 की दिल्ली में एक्स शो रूम  कीमत 122,141 रुपए से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें 



Honda Activa 6G स्कूटर फिर हुआ महंगा, TVS और Hero को देता है टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI