Best CNG Cars: बेस्ट CNG कार चाहिए, तो इस लिस्ट पर नजर दौड़ाइए
CNG Cars: भारत में अब CNG कारों का दबदबा बना हुआ है. इसीलिए मारुति, हुंडई और टाटा जैसी कंपनियां अपने पेट्रोल कारों को सीएनजी वर्जन के साथ अपडेट कर रही हैं.
CNG Cars in India: अगर आप सीएनजी कार लेने का प्लान बना रहे हैं, तो हालिया लॉन्च मारुति सुजुकी स्विफ्ट और बलेनो के साथ-साथ टिआगो, हुंडई ग्रैंड आई-10 नियोस, टाटा टिगोर सीएनजी, मारुति डिजायर सीएनजी, हुंडई ऑरा सीएनजी जैसे तमाम विकल्प मौजूद हैं. हम यहां आपको कुछ सीएनजी कार की जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आपको अपने लिए बेहतर विकल्प चुनने में आसानी होगी.
मारुति बलेनो सीएनजी
हालिया लॉन्च बलेनो सीएनजी कार को डेल्टा और जेटा मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश गया है. कंपनी ने डेल्टा वैरिएंट की कीमत 8.28 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है, जबकि जेटा मैनुअल ट्रांसमिशन वाले सीएनजी वैरिएंट की कीमत 9.21 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. कंपनी के मुताबिक बलेनो सीएनजी मोड पर 30.61 kmpkg का माइलेज देने में सक्षम है. इस कार में 1197 CC का इंजन मौजूद है, जो सीएनजी पर 77.49 PS और 98.5 NM का टार्क देता है. इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो 17.78 सेमी का स्मार्ट प्ले प्रो टच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑन बोर्ड वॉयस असिस्टेंस, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, एमआईडी में सीएनजी की जानकारी, एलईडी (LED) प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ-साथ सुरक्षा के लिए इस कार में छह एयरबैग भी उपलब्ध हैं.
मारुति स्विफ्ट सीएनजी
कंपनी ने मारुति की ही दूसरी हैचबैक सीएनजी स्विफ्ट को भी कुछ समय पहले उतारा गया है. कंपनी की तरफ से इस कार के दो वैरिएंट वीएक्सआई और जेडएक्सआई में सीएनजी का विकल्प मिलता है. वहीं वीएक्सआई सीएनजी की कीमत 7.77 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और जेडएक्सआई सीएनजी की कीमत 8.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इस कार में 1.2-L, 4-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 77.49 PS और 98.5 Nm का पीक टॉर्क देता है. कंपनी इस कार के 30.90 kmpkg माइलेज का दावा करती है.
टाटा टियागो सीएनजी
इस कार में पेट्रोल वैरिएंट वाला 1.2-L रेवोट्रॉन 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है. जो इंजन को 73.4 PS की पावर और 95 Nm का टॉर्क देता है. ये कार सीएनजी मोड में 26.49 kmpkg का माइलेज दे सकती है. इस कार में गैस लीकेज को डिटेक्ट करने वाला फीचर भी दिया गया है. कार में सीएनजी लीक होने पर लीक डिटेक्शन टेक्नोलॉजी कार को अपने आप सीएनजी से पेट्रोल मोड पर शिफ्ट कर देगी. साथ ही ड्राइवर को गैस लीक के बारे में अलर्ट भी कर देती है. अगर कार के थर्मल में किसी तरह की कोई घटना होती है, तो सिलेंडर फटने से बचने के लिए ये सीएनजी सप्लाई को बंद कर ट्यूब में बची गैस को हवा में रिलीज कर देती है. इस कार को ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग प्राप्त है. इस कार की कीमत 6.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से 7.81 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
हुंडई की ग्रैंड आई-10 नियोस सीएनजी
ये कार भी तीन सीएनजी वैरिएंट मैग्ना, स्पोर्ट्स और एस्टा में उपलब्ध है. वहीं इस कार में इंजन इमोबिलाइजर, सेंट्रल लॉक, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एयरबैग, एबीएस (ABS) और ईबीडी, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन, जो कार को 69 PS और 95.2 Nm का टॉर्क देता है. कार मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) के साथ उपलब्ध है. इस कार की कीमत 7.16 लाख रुपये, 7.69 लाख रुपये और 8.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.