कोरोना महामारी की वजह से आजकल लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह पर्सनल व्हीकल से चलना सुरक्षित मान रहे है. यही वजह है कि लोग अपना खुद का वाहन ज्यादा खरीद रहे हैं. हालांकि बढ़ती मंहगाई और पेट्रोल डीजल की कीमतों ने लोगों को परेशान कर रखा है. यही वजह है कि कार खरीदने से ज्यादा कार को मेंटेन करना मुश्किल होता जा रहा है. लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए आजकल कई कार कंपनियां हाइब्रिड यानी बिजली से चलने वाली कारें भी बना रही हैं  लेकिन बड़े शहरों को छोड़कर कई शहरों में इनके चार्जिंग स्टेशन नहीं मिलते. ऐसे में लोग पेट्रोल और डीजल की बजाय सीएनजी कारों को काफी पसंद कर रहे हैं. सीएनजी वाली कारें थोड़ी महंगी जरूर होती हैं लेकिन माइलेज में इनका कोई मुकाबला नहीं और खर्च मात्र डेढ़ रुपए प्रति किलोमीटर से भी कम पड़ता है. आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी टॉप सीएनजी कार जिसे आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.


Maruti Suzuki Alto


मारुति सुज़ुकी अल्टो सीएनजी फिटेड कार में सबसे सस्ता ऑप्शन है. इस कार में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी  हैं. जिनकी कीमत 4.36 लाख रुपये के करीब है. ऑल्टो सीएनजी वाली कारों में सबसे ज्यादा माइलेज देती है. इस कार से 32किमी से ज्यादा का माइलेज आता है.


Maruti Suzuki WagonR


मारुति सुज़ुकी की दूसरी सीएनजी कार वैगन-आर है.वै गन-आर भी फैक्टरी फिटेड सीएनजी के साथ मिल जाती है. इस कार की कीमत करीब सवा पांच लाख रुपये से शुरु है. मारुति सुज़ुकी वैगन-आर करीब 32किमी तक का माइलेज दे देती है.


Maruti Suzuki S-Presso


मारुति सुजुकी की तीसरी सीएनजी कार माइक्रो एसयूवी एस-प्रेसो है. इस कार को सीएनजी वर्जन के साथ लॉन्च किया है. इस कार में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दी गई है. इस कार की कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये से शुरु है. कंपनी के मुताबिक एस-प्रेसो कार का सीएनजी मॉडल 30 से 31 किमी का माइलेज देती है.


Maruti Suzuki Celerio


कंपनी फिटेड सीएनजी कारों में मारुति सुजुकी की सिलेरियो कार भी अच्छा माइलेज देती है. ये कार करीब 32 किमी का माइलेज देती है. अगर प्राइस की बात करें तो कार में सीएनजी मॉडल की कीमत 5.30 लाख रुपये से शुरू है.


Maruti Suzuki Eeco


मारुति की इकनॉमिक कार इको भी सीएनजी वर्जन में मिल जाती है. इको मारुति सुज़ुकी की पॉपुलर और सस्ती वैन है. मारुति ईको कम कीमत और ज्यादा माइलेज के कारण ग्राहकों की पसंद रही है. ये कार करीब 25 किमी का माइलेज देती है और इसकी कीमत 4.65 लाख रुपये से शुरु है.


Maruti Suzuki Ertiga


मारुति की एमयूवी( मल्टी यूटिलिटी व्हीकल) अर्टिगा भी कंपनी फिटेड सीएनजी वर्जन में आपको मिल जायेगी. अर्टिगा 7-8 सीटर कार है और सीएनजी फिटेड अर्टिगा करीब 26 किमी का माइलेज देती है और इसकी कीमत करीब 9 लाख रुपये से शुरु है.


Hyundai i10


सीएनजी में कुछ कारें हुंडई ने भी निकाली है. हुंडई की हैचबैक कार ग्रांड आई 10 निओज आपको कंपनी फिटेड सीनजी में मिल जायेगी. ग्रांड आई 10 निओज करीब 20किमी का माइलेज देती है. हालांकि अपने सेग्मेंट में हुंडई की ये कार काफी फीचर्स से लैस है और इसकी कीमत करीब 6.65 लाख रुपये से शुरु है.


Hyundai Aura


हुंडई की एक सेडान कार भी सीएनजी वर्जन में मार्केट में है. इस कार का नाम है हुंडईये कार करीब 7.30 लाख रुपये से मिलना शुरु हो जाती है. अगर माइलेज की बात करें तो सीएनजी कार में करीब 28किमी तक का माइलेज आ जाता है.


Honda Amaze


दूसरी सीएनजी कार- मारुति सुजुकी और हुंडई के अलावा होन्डा की पॉपुलर कार होंडा अमेज में भी आपको सीएनजी वाला मॉडल मिल जायेगा. होंडा अमेज की 1.2 एस एमटी प्लस( आई-वीटेक) पेट्रोल वर्जन को ही मॉडिफाई करके सीएनजी के लिये कंपेटेबल बनाया गया है. इस मॉडल की कीमत करीब 7.2 लाख है. ये कार करीब 25 किमी का माइलेज दे देती है.


Tata Tigor


इसके अलावा टाटा की टिगोर भी सीएनजी वर्जन में मिल जायेगी. इसकी कीमत 6.40 लाख से शुरु है. और ये कार भी करीब 25 किलोमीटर का माइलेज दे देती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI