Best CNG Cars: बढ़ते पैट्रोल और डीजल के कीमतों के चलते अब ज्यादातर लोग सीएनजी या इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना पसंद करते हैं. इलेक्ट्रिक गाड़ियां महंगी होती हैं इसीलिए लोग सीएनजी कार्स को अपना साथी बना लेते हैं. सीएनजी गाड़ियों की खास बात ये है की ये आपको जबरदस्त माइलेज प्रदान करती हैं. भारतीय मार्केट में ऐसी ही कुछ बेहतरीन सीएनजी कार्स मौजूद हैं जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. आइए जानते हैं इन सीएनजी गाड़ियों के बारे में.


Toyota Urban Cruiser Hyryder


टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर कंपनी की एक प्रीमियम एसयूवी मानी जाती है. इस कार में गजब के फीचर्स दिए गए हैं. वहीं इस कार को कंपनी ने मारुति सुजुकी के साथ साझेदारी कर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के रीबैज एडिशन के रुप में उतारा है.


इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपये से शुरू होकर 20.19 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी के अनुसार हाइब्रिड तकनीक पर यह कार करीब 27.97 किमी प्रति किलो का माइलेज प्रदान करती है.


Maruti Suzuki Fronx


मारुति सुजुकी ने कुछ समय पहले ही अपनी एक नई कार फ्रोंक्स को भारत में लॉन्च किया था. इस कार को देश में काफी पसंद किया जा रहा है. इस कार में ग्राहकों को सीएनजी वेरिएंट भी मिलता है. कंपनी ने इस कार के सीएनजी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये तय की है. वहीं इसकी कीमत 9.27 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. कंपनी के अनुसार मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 28.51 किमी प्रति किलो का माइलेज प्रदान करती है. वहीं इस कार का मुकाबला हुंडई एक्सटर सीएनजी से होता है.


Maruti Suzuki Brezza


मारुति सुजुकी की सबसे चर्चित कार ब्रेजा मानी जाती है. कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 103 पीएस की मैक्स पावर के साथ 137 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है. इस कार में सीएनजी का भी ऑप्शन मिल जाता है. सीएनजी वेरिएंट 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.


इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. कंपनी ने इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये रखी है. वहीं टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 14.14 लाख रुपये तक जाती है. कंपना का मानना है की ब्रेजा का CNG वेरिएंट 25.51 किमी प्रति किलो का माइलेज प्रदान करता है.


यह भी पढ़ें: Bike Tips: मानसून में बाइक निकालने से पहले इन बातों का रखें ध्यान , नहीं तो होगा भारी नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI