CNG Cars Under 8 Lakh Rupees: पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के बाद अब लोग इससे बचने के लिए अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. जिसमें सीएनजी गाड़ियों का विकल्प बहुत तेजी से डिमांड में आया है. CNG गाड़ियों के कई फायदे होते हैं, जैसे सीएनजी की कीमत पेट्रोल डीजल के मुकाबले कम होती है, साथ ही इससे गाड़ी में ज्यादा माइलेज भी मिलता है और इससे पर्यावरण को भी ज्यादा नुकसान नहीं होता है. हालांकि इससे कार का पॉवर जरूर कुछ कम हो जाता है. इसलिए यदि आपको पॉवरफुल गाड़ी पसंद है और आप एक सीएनजी गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी ही कारों के बारे में जो सीएनजी इंजन पर भी दमदार परफॉर्मेंस देती हैं और इनकी कीमत भी बहुत कम है.


Hyundai Grand i10 Nios CNG


हुंडई की इस कार में सीएनजी किट के साथ एक1.2-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इंजन सीएनजी पर 68 bhp की पॉवर और 95 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार के सीएनजी वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये से 8.45 लाख रुपये के बीच है. 


Maruti Swift CNG


मारुति ने अपनी स्विफ्ट को कुछ समय पहले ही  सीएनजी अवतार में बाजार में उतारा है. इस कार में एक 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, डुअलजेट इंजन दिया गया है. यह इंजन सीएनजी पर 77.49 PS की मैक्सिमम पावर और 98.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार सीएनजी पर 30 किलोमीटर/ किलो से अधिक का माइलेज देती है. इस कार का सिर्फ VXI और ZXI वैरिएंट ही सीएनजी वर्जन में आता है. जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपये है. 


Tata Tiago iCNG 


टाटा मोटर्स ने अपनी इस सीएनजी कार में एक 1.2-लीटर का तीन-सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 73 PS की मैक्सिमम पॉवर और 95 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह कार सीएनजी पर 26.49 km/kg का माइलेज देती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत ₹6.30 लाख से ₹7.82 लाख के बीच है.


Maruti Suzuki Dzire CNG


मारुति ने इस कॉम्पैक्ट सेडान कार को भी सीएनजी वर्जन में तैयार किया है. इस कार में 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, डुअलजेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन सीएनजी पर 77.49 PS की पावर और 98.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह कार सीएनजी पर 31.12 किलोमीटर/ किलो से अधिक का माइलेज देती है. इस कार का सिर्फ VXI और ZXI वैरिएंट ही सीएनजी वर्जन में उपलब्ध है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.23 लाख रुपये से 8.91 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :-


Upcoming Electric Scooter: जबरदस्त रेंज और डबल बैटरी ऑप्शन के साथ जल्द लॉन्च होने वाला है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर


Kia Carens: इस 7 सीटर कार की डिलीवरी के लिए 17 महीनों का करना पड़ेगा इंतजार, जानें क्या है खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI