Best CNG Hybrid Cars: बेहतर फ्यूल इकोनॉमी के साथ खरीदें ये CNG गाड़ियां, Toyota-Maruti के दमदार मॉडल शामिल
Best CNG Cars Under 20 Lakh Rupees: भारतीय बाजार में कई स्ट्रांग सीएनजी मोड की गाड़ियां आ रही हैं. ये सीएनजी कार हाईब्रिड मॉडल में भी मौजूद हैं. इसमें टोयोटा और मारुति की कार शामिल हैं.
CNG Cars Under 20 Lakh Rupees: कार खरीदने वालों के लिए बाजार में कई ऑप्शन शामिल हैं. इस समय इंडियन मार्केट में अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ कार आ रही हैं. आप पेट्रोल-डीजल वेरिएंट के अलावा इलेक्ट्रिक कार भी खरीद सकते हैं. वहीं बाजार में सीएनजी कारों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. भारतीय बाजार में कई बेहतर सीएनजी कारें आ रही हैं.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara)
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा शानदार हाईब्रिड कार है. ये कार 10 कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. ये कार स्ट्रांग हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में है. इस कार में ड्राइव मोड सेलेक्टर का फीचर भी दिया हुआ है. कार के अंदर पैनोरैमिक सनरूफ का फीचर भी दिया गया है. ग्रैंड विटारा में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है.
ग्रैंड विटारा के इंटीरियर को ब्लैक थीम के साथ दिया जा रहा है. इस कार में डिजिटल इंफॉर्मेशन डिस्प्ले भी लगी है. हेड-अप डिस्प्ले का फीचर भी इस कार में दिया गया है. गाड़ी में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है. ये कार 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 20.09 लाख रुपये तक जाती है.
टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder)
टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर भी एक हाईब्रिड कार है. इस कार के फ्रंट में यूनिक क्रिस्टल एक्राइलिक ग्रिल लगी है. साथ ही गाड़ी में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स को लगाया गया है. गाड़ी में पैनोरैमिक सनरूफ का फीचर भी दिया गया है. ये सीएनजी कार 26.6 kmpl का माइलेज देती है. इस टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर S E-CNG की एक्स-शोरूम प्राइस 13.71 लाख रुपये से शुरू है.
टोयोटा हायराइडर सात कलर वेरिएंट के ऑप्शन के साथ मार्केट में है. ये हाईब्रिड कार पेट्रोल और सीएनजी के कॉम्बिनेशन के साथ आ रही है. ये कार सीएनजी मोड में 5,500 rpm पर 64.6 kW की पावर देती है और 4,200 rpm पर 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
ये भी पढ़ें
Mahindra Thar 5-Door Armada: जल्द खत्म होगा इंतजार! महिंद्रा थार 5-डोर आर्मडा लॉन्चिंग को तैयार