ये हैं भारत की बेस्ट पेट्रोल कॉम्पैक्ट सेडान कारें, जानें कीमत और फीचर्स
भारत में कॉम्पैक्ट सेडान का सेगमेंट इसलिए लोकप्रिय है क्योंकि कम कीमत में लंबी कार आपको मिल जाती है.
नई दिल्ली: भारत में कॉम्पैक्ट सेडान कारों की लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी है. यह सेगमेंट काफी लोकप्रिय इसलिए है क्योंकि कम कीमत में लंबी कार आपको मिल जाती है, साथ पावर के साथ बढ़िया माइलेज भी मिलती है. सामान रखने के लिए छोटा बूट मिलता है लेकिन जगह काफी होती है. इस रिपोर्ट में हम आपको भारत की बेस्ट कॉम्पैक्ट सेडान पेट्रोल कारों के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं.
Maruti Dzire
मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इस कार में न सिर्फ ज्यादा स्पेस मिलता है बल्कि इसकी परफॉरमेंस भी काफी बढ़िया मानी जाती है. डिजायर में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा हैं जो 66 kW की पावर और 113 NM का टॉर्क देता है. एक लीटर फ्यूल में यह कार 23 किलोमीटर की माइलेज देता है. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियर बॉक्स की सुविधा मिलती है. मारुति डिजायर की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 5.89 लाख रुपये से शुरू होती है. सेफ्टी के लिए इसमें ABS+EBD और एयर बैग्स की सुविधा मिलती है.
Honda Amaze
होंडा अमेज की एक्स शो रूम कीमत 6.09 लाख रुपये से शुरू होती है. अपने दमदार इंजन और बढ़िया स्पेस की वजह से यह कार ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है. अमेज के पेट्रोल मॉडल की कीमत 5.93 लाख रुपये से शुरू होती है. अमेज 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 90 PS की पावर और 110 NM का टॉर्क देता है. एक लीटर फ्यूल में यह कार 19.5 किलोमीटर की माइलेज देती है. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और CVT गियर बॉक्स की सुविधा मिलती है. सेफ्टी के लिए इसमें ABS+EBD और एयर बैग्स की सुविधा मिलती है.
Hyundai AURA
हुंडई AURA की एक्स शो रूम कीमत 5.79 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं. इसके पेट्रोल इंजन 20 kmpl की माइलेज देते हैं.कार में स्पेस काफी अच्छा है, पांच लोग इसमें आराम से बैठ सकते हैं. पीछे बैठने वालों के लिए आर्म रेस्ट की भी सुविधा मिलती है,साथ ही रियर AC वेंट भी यहां दिया गया है. AURA में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है. ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए इसमें 8 इंच का टच स्क्रीन स्मार्ट इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है जो कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा कार में पुश बटन स्टार्ट सिस्टम, रियर एसी वेंट, 5.3 इंच स्पीडोमीटर, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन,एयर बैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं.
यह भी पढ़ें