कोरोना की वजह से इस साल कारों का मार्केट थोड़ा स्लो रहा. लेकिन फेस्टिव सीज़न में बहुत सारे लोग कार खरीदते हैं. ऐसे में कार कंपनी भी स्लोडाउन के बाद इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहती. कार ही हर बड़ी कंपनी अपने ज्यादातर सभी मॉडल पर कैश डिस्काउंट दे रही है. आज हम आपको बतायेंगे किस कार पर कितना डायरेक्ट कैश डिस्काउंट मिल रहा है. बाकी कार खरीदते वक्त डीलर से और दूसरे ऑफर्स और बेनिफिट के बारे में जरूर बात करें


कार के मामले में मारुति सुज़ुकी आज भी लोगों की पसंदीदा कार है. मिड सेगमेंट में तो खासतौर पर मारुति सुज़ुकी की कारें टॉप सेलर रहती हैं. फेस्टिव सीजन में मारुति की कारों पर भी कैश डिस्काउंट, कार्पोरेट डिस्काउंट, कैश बोनस और एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा डीलर से नेगोशियेट करने पर कुछ और बेनिफिट भी मिल सकते हैं.


हैचबैक में सबसे हिट रही मारुति सुज़ुकी की स्विफ्ट के LXI पेट्रोल मॉडल पर 15 हजार का कैश डिस्काउंट मिल रहा है और LXI स्पेशल एडिशन पर भी 15 हजार का कैश डिस्काउंट मिल रहा है


मारुति सुज़ुकी की सिलेरियो पर करीब 30 हजार तक का कैश डिस्काउंट है


मारुति सुज़ुकी ऑल्टो के दो मॉडल पर करीब 18 हजार तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है


मारुति सुज़ुकी बलेनो पर सीधे 10 हजार का कैश डिसकाउंट मिल रहा है


कार के मामले में टाटा की कार पर भी लोगों का ट्रस्ट है. टाटा भी अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिये अपनी कारों पर कैश डिस्काउंट के अलावा दूसरे बेनिफिट दे रहा है


टाटा टिआगो के XE और XT मॉडल पर 15 हजार रुपये का सीधा कैश डिसकाउंट मिल रहा है


टाटा हैरियर जो कि प्रीमियम एसयूवी में काफी हिट है उस पर 25 हजार का कैश डिस्काउंट और 40 हजार का एक्सचेंज बोनस और 15 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है


हुंडई की कारों ने भी कार के हर सेगमेंट में अच्छी पकड़ बना रखी है. क्रेटा टॉप एसयूवी में ऊपर है तो सेंट्रो जैसी कार छोटी कारों के सेगमेंट में हिट है. हालांकि क्रेटा पर डायरेक्ट कोई कैश ऑफर नहीं है लेकिन बाकी कारों पर ऑफर्स हैं


हुंडई की ग्रांड आई 10 पर 40 हजार तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है


हुंडई की ग्रांड आई 10 निओज के दो मॉडल पर 10 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है


हुंहई की सेन्ट्रो पर 25 हजार का कैश डिस्काउंट मिल रहा है


टोयटा कंपनी की कारों का इंजन काफी मजबूत माना जाता है इसलिये कुछ लोग टोयटा की कारों पर काफी भरोसा करते हैं . ऑफर्स की बात करें तो टोयटा इनोवा क्रिस्टा जोकि एमयूवी सेगमेंट की कार है और इस पर भी करीब 15 हजार का कैश डिस्काउंट मिल रहा है


टोयटा ग्लेंजा पर 15 हजार का कैश डिस्काउंट है


टोयटा की यारिस पर 20 हजार तक का कैश डिस्काउंट है


होंडा की कारें सिडान और एसयूवी सेगमेंट में अच्छा कर रही हैं


होंडा की सिडान कार होंडा सिटी के एस पेट्रोल और एसवी पेट्रोल एज एडिशन पर 25 हजार तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है


होंडा की दूसरी सिडान होंडा सिविक के VCVT पेट्रोल और VX CVT पेट्रोल मॉडल के प्राइस में 1 लाख रुपये कम किये हैं यानी इस पर आपको एक लाख रुपये का फायदा हो रहा है


होंडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी होंडा WR-V के दो पेट्रोल मॉडल की कीमत पर 20 हजार तक का कैश डिस्काउंट है


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI