इन दो MPV गाड़ियों पर मिल रहा है लाखों का डिस्काउंट, ऑफर कुछ ही समय के लिए
अगर आप गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो Renault Lodgy और Mahindra Marazzo को खरीदने का इस समय काफी अच्छा समय है क्योकिं इन दोनों पर लाखों रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
![इन दो MPV गाड़ियों पर मिल रहा है लाखों का डिस्काउंट, ऑफर कुछ ही समय के लिए Best Discount on BS4 Mahindra Marazzo and BS4 Renault Lodgy इन दो MPV गाड़ियों पर मिल रहा है लाखों का डिस्काउंट, ऑफर कुछ ही समय के लिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/22014637/mahindra-and-renault-discount.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल कंपनियां देश में BS4 वाहनों की बिक्री को जल्द से जल्द पूरा करने में लगी हैं, क्योंकि अगले महीने से सिर्फ BS6 वाहनों की बिक्री ही की जायेगी और कोई भी कंपनी BS4 वाहनों को बेच नहीं पाएगी.महिंद्रा और रेनो अपनी BS4 MPV गाड़ियों पर काफी शानदार डिस्काउंट दे रही हैं. तो आइये जानते हैं इस शानदार ऑफर के बारे में....
Mahindra Marazzo पर बम्पर डिस्काउंट
इन दिनों महिंद्रा अपनी MPV, Marazzo पर 1.71 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरु होती है. यहां हम आपको बता रहे हैं इसके किस वेरिएंट पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट.
Mahindra Marazzo के M8 वेरिएंट पर 1.71 लाख रुपये की बचत की जा सकती है. Marazzo के M6 वेरिएंट पर 1.09 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है. Marazzo के M4 वेरिएंट पर 58,000 रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है.ये ऑफर्स सिर्फ Marazzo के BS4 मॉडल पर हैं.
इंजन की बात करें तो Mahindra Marazzo में 1.5 लीटर का इंजन लगा है जो 121 Hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है.
Renault Lodgy पर हैवी डिस्काउंट
Renault अपनी फैमिली MPV, Lodgy के BS4 मॉडल पर 2,00,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है इसके अलावा इस पर 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है, वहीं ग्रामीण ग्राहकों के लिए 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट का भी ऑफर है. Renault की वेबसाइट के मुताबिक , यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च, 2020 तक ही सीमित रहेगा. Renault Lodgy की कीमत 8.63 लाख रुपये से शुरू होती है.
अगर आपकी फैमिली बड़ी है और इस समय एक नई MPV खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Renault Lodgy और Mahindra Marazzo को खरीदने के बारे में विचार कर सकते हैं. इस समय यह एक अच्छी डील साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ेंकारों पर लाखों का मिल रहा है डिस्काउंट, बचें है बस कुछ ही दिन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)