हाइवे पर ड्राइव करते समय इन खास बातों का रखें हमेशा ध्यान, यात्रा होगी सुखद
हाइवे पर तेज रफ़्तार से ड्राइव न करें, क्योंकि अक्सर अचानक से कोई पशु सड़क पर आ जाता है जिसकी वजह से दुर्घटना हो जाती है
नई दिल्लीः ज्यादातर लोगों को लॉन्ग ड्राइव पर जाना पसंद है क्योंकि आप अपनीं कार से कहीं भी रुक सकते हो, अपनी मर्जी से कहीं भी जा सकते हो. हाइवे पर ड्राइव का मजा ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि सड़कें खाली मिलती हैं.लेकिन अक्सर यह मज़ा किरकिरा हो जाता है जब कुछ बातों को इग्नोर कर दिया जाता है. दोस्तों अगर लॉन्ग ड्राइव पर जाना हो तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. ताकि आपका सफ़र आरामदायक और सुरक्षित बन सके.
इन बातों को रखें विशेष ध्यान
हाइवे पर लंबी दूरी पर जाने से पहले अपनी कार को ठीक से चैक कर लें. हेडलैम्प्स,फोग लैम्प्स के अलावा कार में कूलेंट की मात्रा बराबर देख लें. आप अपने साथ एक्स्ट्रा कूलेंट भी रख सकते हैं.
इसके अलावा कार में इंजन ऑयल की मात्रा में ठीक से देख लें यदि ऑयल कम हो तो टॉप-अप करा लें. ध्यान रहे इस बात को नजर अंदाज न करें वरना यात्रा खराब हो सकती है.
टायर्स में हवा जरूर चेक कर लें अगर हवा कम हो तो डलवा लें, टायर्स में हवा का प्रेशर सही रखें, कम या ज्यादा न करें, सही हवा होने से आपको माइलेज भी अच्छी मिलेगी.
हाइवे पर तेज रफ़्तार से ड्राइव न करें, क्योंकि अक्सर अचानक से कोई पशु सड़क जाता है जिसकी वजह से दुर्घटना हो जाती है. इसलिए गाड़ी को कण्ट्रोल में ड्राइव करें.
ओवरटेक करते समय हॉर्न ट्रिप लाइट का भी इस्तेमाल करें, यदि रात में चला रहे हैं तो केवल ट्रिप लाइट का ही इस्तेमाल करना बेहतर होता है.
हाईवे पर पर गाड़ी चलाते समय किसी सुनसान जगह पर गाड़ी न रोकें अगर बहुत जरूरी हो गाड़ी रोकना तो किसी पेट्रोल पम्प या ढ़ाबे/रेस्टोरेन्ट पर रोकें साथ ही पार्किंग इंडिकेटर का इस्तेमाल करें