Best Electric Cars: इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भारत में तेजी से बढ़ रही है. कई दिग्गज कंपनियां अब पेट्रोल-डीजल कारों की जगह इलेक्ट्रिक कारों को बनाने पर ध्यान दे रही हैं. आसमान छूती पेट्रोल-डीजल की कीमतें, बढ़ते प्रदूषण जैसे मुद्दों के कारण लोग इलेक्ट्रिक कारों की तरफ आकृषित हो रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों की जब भी बात होती है तो सबसे पहले उनकी रेंज का सवाल खड़ा होता है यानी एक बार चार्ज होने के बाद ये वाहन कितनी दूरी तय कर सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जो चार्ज हो जाने के बाद बेहतरीन रेंज देती हैं.


Tata Nexon Ev:



  • इसमें 30.2 kWh की बैटरी मिलती है.

  • कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने के बाद यह कार 300 km से अधिक की रेंज देती है.

  • कंपनी के मुताबिक Nexon EV को 8.5 घंटे में 15A सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है.

  • फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को लगभग 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.


MG ZS EV:



  • ZS EV की एक मोटर 44.5kWh, लिक्विड-कूल्ड लिथियम आयन बैटरी से लैस है.

  • एक बार चार्ज करने पर 340km की रेंज देती है.

  • कंपनी का दावा है, कि यह कार 100kmph की स्पीड केवल 8.5 सेकंड में पकड़ती है.

  • इसमें ड्राइविंग मोड्स- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं.

  • MG ने अपने डीलरशिप पर 50kW DC फास्ट चार्जर लगाए हैं. इससे कार को 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

  • 4kW एसी होम चार्जर से इसे पूरी 6 से 8 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है.


Hyundai Kona:



  • इसमें 39.2-किलोवाट-घंटे की लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी लगी है. हुंडई के अनुसार ये करीब 452 किमी की रेंज देती है.

  • चार ड्राइविंग मोड इको+, इको, कम्फर्ट और स्पोर्ट दिए गए हैं.

  • फास्ट चार्जिंग के जरिए Kona EV को फुल चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगता है.

  • यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें: 


Hyundai अगले साल नए लुक के साथ भारत में लॉन्च करेगी Creta facelift वर्जन


Maruti New Car Launch : मारुति की नई Vitara Brezza अब अगले साल होगी भारत में लॉन्च,  प्रीमियम लुक के साथ होगा सनरूफ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI