Electric Scooter in India: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज के समय में कई बड़ी कंपनियां बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ला रही हैं. हाल ही में BMW ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 को लॉन्च किया, जो कि देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया. इस स्कूटर की लॉन्चिंग से पहले भी कई स्कूटर भारतीय बाजार में कदम रख चुके हैं. इस लिस्ट में कई ऐसे ईवी भी शामिल हैं, जो आम आदमी की रेंज में हैं. चलिए भारतीय बाजार में मिलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानते हैं.


बीएमडब्ल्यू CE 04 (BMW CE 04)


बीएमडब्ल्यू CE 04 अपने लुक और कीमत की वजह से लगातार चर्चा में बना हुआ है. बीएमडब्ल्यू के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 14.90 लाख रुपये है. इस स्कूटर का डिजाइन कॉम्पैक्ट है. इस ईवी में एलईडी लाइट्स लगी हैं. स्कूटर में 15-इंच के पहिए लगाए गए हैं. इस स्कूटर में 8.5 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिससे ये ईवी सिंगल चार्जिंग में 130 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है.




ओला S1 X (Ola S1 X)


ओला S1 X तीन तरह के बैटरी पैक के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इस स्कूटर में एक 4kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिससे सिंगल चार्जिंग में 193 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 99,999 रुपये है. वहीं इसका 3 kWh का बैटरी पैक 151 किलोमीटर की रेंज और 2 kWh का बैटरी पैक 95 किलोमीटर की रेंज देता है. 2 kWh बैटरी पैक वाले स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 74,999 रुपये है. Ola S1 X+ भी मार्केट में मौजूद है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 84,999 रुपये है.




एथर रिज़्टा (Ather Rizta)


एथर रिज़्टा एक फैमिली स्कूटर है. एथर ने इस ईवी को साल 2024 में ही लॉन्च किया है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सात कलर वेरिएंट में बाजार में मिल रहा है. इस ईवी में बैटरी पैक के दो ऑप्शन दिए गए हैं. इसका 2.9 kWh का बैटरी पैक 123 किलोमीटर की रेंज देता है. ये एथर का स्टैंडर्ड स्कूटर है, जिसकी एक्स-शोरूम प्राइस 1,09,999 रुपये है. वहीं इसके प्रमियम स्कूटर की कीमत 1,24,999 रुपये है.


एथर रिज़्टा 3.7 kWh के बैटरी पैक के साथ भी आता है. इस बैटरी पैक के साथ ये स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 159 किलोमीटर की रेंज देता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 1,44,999 रुपये है.




बजाज चेतक (Bajaj Chetak)


बजाज चेतक के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के दो वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं. इसका TecPac और स्टैंडर्ड दोनों वेरिएंट 113 किलोमीटर की रेंज देते हैं. TecPac चार कलर वेरिएंट में मौजूद है और स्टैंडर्ड तीन कलर वेरिएंट के साथ आ रहा है. बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 1,23,319 रुपये है.




ये भी पढ़ें


Maserati Grecale in India: भारत आई 240 kmph की पावर देने वाली लग्जरी कार, Porsche Macan को देगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI