Best Electric Scooters: ये हैं टॉप 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत, फीचर्स और कितनी है रेंज
बजाज चेतक में 4.08kW की क्षमता वाला एक ब्रशलेस डीसी मोटर मिलता है. यह मोटर 16Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह स्कूटर 'इको' मोड में 95km और 'स्पोर्ट' मोड में 85km की रेंज देता है.
![Best Electric Scooters: ये हैं टॉप 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत, फीचर्स और कितनी है रेंज Best Electric Scooters See some best electric scooters which are available in Indian market Best Electric Scooters: ये हैं टॉप 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत, फीचर्स और कितनी है रेंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/04/193b6f48afffce789de4ca352642892b1670141415083456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Electric Scooters: इस समय देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बहुत अधिक डिमांड है. यहां इन स्कूटर्स के लगातार नए नए मॉडल्स लॉन्च हो रहे हैं. ऐसे में यदि आप भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहें बाजार में मौजूद कुछ शानदार मॉडल्स के बारे में.
ओला एस वन
ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें एस 1 एयर, एस1 और एस1 प्रो शामिल हैं. इनमें क्रमशः 101, 121 और 181 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 8.5kW का पॉवर और 58 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत ₹79,999 से ₹1.40 लाख के बीच है.
एथर 450X
Ather के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5400 वाट का PMSM इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो कि एक 3.7 kWh के बैटरी पैक से जुड़ा हुआ है. इसको चार्ज होने में 5 घंटे 40 मिनट का समय लगता है और इसकी रेंज 60 किमी प्रति चार्ज है. यह दो वेरिएंट एथर 450 प्लस जेन 3 और एथर 450X जेन 3 में आता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.36 लाख रुपये से 1.58 लाख रुपये के बीच है.
टीवीएस आई क्यूब
TVS iQube में 4.4kW का एक इलेक्ट्रिक मोटर लगा है. यह मोटर 3kW की पावर और 33 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह दो वेरिएंट S और ST में उपलब्ध है. जिनकी टॉप स्पीड क्रमशः 78 किमी प्रति घंटे और 82 किमी प्रति घंटे है. इसमें 3.04kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो इसे 100 Km की रेंज प्रदान करता है, वहीं इसके टॉप मॉडल में 4.56kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है जो 145 km की रेंज देता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 99,000 रुपये से 1.12 लाख रुपये है.
हीरो विडा वी 1
यह स्कूटर दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसमें IP67 रेटेड 3.94kWh या 3.44kWh का बैटरी पैक मिलता है. V1 प्रो और V1 प्लस में क्रमशः 165 Km और 143 Km की रेंज मिलती है. इनकी टॉप स्पीड 80 kmph है और इन्हें मात्र 65 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.28 लाख रुपये से 1.39 लाख रुपये है.
बजाज चेतक
इसमें 4.08kW की क्षमता वाला एक ब्रशलेस डीसी मोटर मिलता है. यह मोटर 16Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह स्कूटर 'इको' मोड में 95km और 'स्पोर्ट' मोड में 85km की रेंज देता है. 5 एम्पीयर के पावर सॉकेट से इसे पांच घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- पिछले 3 महीनों में लॉन्च हुई हैं ये शानदार हैचबैक कारें, देखें पूरी लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)