Electric Scooters: 60 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं ये Electric Scooter, माइलेज के मामले में भी ज़बरदस्त
Electric Scooters Under 60K: वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooters) का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में लोग इसे खरीदना पसंद कर रहे हैं.
Budget Electric Scooters: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और बेहताशा वायु प्रदूषण को देखते हुए देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. भारत में मिडल क्लास लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooters) को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, क्योंकि यह उनके बजट में फिट बैठते हैं. इसके अलावा एक बार खरीदने के बाद लोगों को पेट्रोल के झंझट से मुक्ति मिल जाती है. आज आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 60 हजार रुपये से कम है और उनके फीचर्स जबरदस्त हैं.
Techo Electra Neo
टेक्नो इलेक्ट्रा नियो एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी कीमत महज 42 हजार रुपये है. यह स्कूटर लेटेस्ट फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है. इस स्कूटर में दमदार बैटरी दी गई है, जो केवल 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इससे 55 किलोमीटर तक का सफर आसानी से कर सकते हैं.
Okinawa R30
ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटर अलग-अलग बजट और फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध हैं. इस कंपनी के स्कूटर्स काफी पॉप्युलर हैं और इनमें बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे हैं. ओकिनावा R30 स्कूटर की कीमत करीब 59 हजार रुपये है. इस स्कूटर में बेहतरीन बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 60 किलोमीटर तक का सफर करा सकती है.
Hero Electric Optima
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मामले में हीरो कंपनी भी काफी बढ़िया है. अब तक कंपनी ने बाजार में अलग-अलग बजट के तमाम स्कूटर पेश कर दिए हैं. हीरो का इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सबसे सस्ते और अच्छे स्कूटर्स में शुमार है. हीरो के इस स्कूटर की कीमत करीब 48 हजार रुपये है. यह स्कूटर 10 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. एक बार फुल चार्ज करने पर आप इससे 50 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं.
Evolet Polo
एवोलेट पोलो इलेक्ट्रिक स्कूटर भी इस वक्त काफी पसंद किया जा रहा है. इसकी कीमत करीब 45 हजार रुपये है. कम बजट वाले लोगों के लिए यह बेहतरीन विकल्प साबित हो रहा है. इसमें 250 W की मोटर लगी हुई है. यह 9 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है और इससे आप करीब 100 किलोमीटर तक का सफर आसानी से कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Most Expensive Cars: ये हैं दुनिया की सबसे महंगी कारें, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे
Ola Electric Scooter की भारत में हुई बंपर सेल, सिर्फ दो दिन में हुई 1,100 करोड़ रुपये की बिक्री