Best Mileage E-Scooter: पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दामों ने लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ जाने के लिए मजबूर कर दिया है. अब तो ऑटो मेकर कामपनियां भी EV's में इन्वेस्ट करना शुरू कर चुकी हैं. इन दिनों अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का मूड बना रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं आज हम आपको 5 बढ़िया और सस्ती ई-स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं. इन स्कूटर्स में आपको शानदार फीचर्स मिल जाएंगे, वहीं इनकी क़ीमत की बात करें तो एक लाख रुपए से भी कम है. 


1. TVS iQube 


5 बेस्ट स्कूटर्स की फेहरिस्त में टीवीएस का iQube स्कूटर भी शामिल है. इसमें आपको 78किमी/घंटे की टॉप स्पीड मिल जाएगी. टीवीएस का दावा है कि इसे साढ़े 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किमी का रेंज देने में सक्षम है. वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो 98,564 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. 


2. OLA S1 


इस लिस्ट की दूसरा ई-स्कूटर ओला एस1 (OLA S1) है. कंपनी के दावे के मुताबिक आपको इसमें 90 किमी/घण्टा की टॉप स्पीड मिल जाएगी. सिंगल चार्ज पर इसमें 121 किमी की रेंज मिल जाएगी. वहीं कंपनी के मुताबिक 5 घंटे में इसे फुल चार्ज किया जा सकता है. इस ई-स्कूटर की कीमत की बात करें तो 85,099 रुपए (एक्स-शोरूम) है. 


3. Okinawa Praise Pro 


लिस्ट की तीसरी ई-स्कूटर Okinawa Praise Pro है. जानकारी के लिए बता दें कि इस भारतीय कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी. पिछले कुछ सालों से कंपनी मार्केट में काफी लोकप्रिय रही है. इसमें आपको 58 किमी/घंटे की टॉप स्पीड मिल जाएगी. वहीं इसे सिंगल चार्ज पर 88 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. यहां पर बैटरी के मामले में बाकी स्कूटर्स से आगे है. कंपनी के मुताबिक इसे 2 से 3 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है. इस ई-स्कूटर की कीमत की बात करें तो 79,845 रुपए (एक्स-शोरूम) है. 


4. Bounce Infinity E1 


लिस्ट की चौथी इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity E1 है. यह स्कूटर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर 85 किमी का रेंज देने में सक्षम है. इसकी कीमत 79,9999 (एक्स-शोरुम) है. 


यहां पर आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी रेंट पर लेने वाले मॉडल की कीमत 45,099(एक्स-शोरूम) है. वहीं इसे 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. 


5. Hero Electric NYX HX 


लिस्ट का पांचवा ई-स्कूटर Hero Electric NYX HX है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में की 42 किमी/घंटा टॉप स्पीड मिल जाएगी. इसकी रेंज की बात करें तो 165 किमी तक हो सकती है. चार से पांच घंटे में इसको फुल चार्ज किया जा सकता है. कीमत की बात करें तो 77,540 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.


यह भी पढ़ें :- 


कहीं आपका भी पुराना चालान बकाया तो नहीं? अगर हां तो जल्द भरें बाद में हो सकती है दिक्कत 


Maruti Suzuki जून के आखिर में कर सकती है नई Brezza SUV को लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI