Best Range Electric Cars: भारत में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में हर कोई मार्केट में एक बेस्ट रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार की तलाश में रहता है. यदि आप भी एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले हैं तो हम आपको बताने वाले हैं भारतीय बाजार में मौजूद कुछ बेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक कारों के बारे में. 


Tata Nexon EV Max


यह 5 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी 40.5kWh के बैटरी पैक से चलती है, साथ ही इसका इलेक्ट्रिक मोटर 143PS की पॉवर और 250 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 437 किमी की एआरएआई-रेंज का दावा किया जाता है. इसमें 3.3kW और 7.2kW को दो चार्जिंग विकल्प मिलते हैं जो  क्रमशः 15 घंटे और 6 घंटे में इसको चार्ज कर सकते हैं. जबकि, 50kW का DC फास्ट चार्जर इसे केवल 56 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 18.34 लाख रूपये से 20.04 लाख रूपये के बीच है.


Volvo XC40 Recharge


वॉल्वो की इस कार में 78kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसका डुअल मोटर सेटअप 408 PS की पॉवर और 660 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बैटरी पैक के साथ यह कार 418km की WLTP रेंज देती है.  XC40 रिचार्ज मात्र 4.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जिसमें ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन सिस्टम मिलता है. चार्जिंग के लिए इसमें 150kW फास्ट चार्जर दिया गया है जिसका उपयोग करके XC40 रिचार्ज की बैटरी को 0-80 प्रतिशत तक केवल 40 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. वहीं 50kW के DC चार्जर से इसे चार्ज करने में लगभग 2.5 घंटे लगेंगे और 11kW AC चार्जर से इसे 8-10 घंटे का समय लगेगा. इसकी एक्स शोरूम कीमत 55 लाख रूपये है.


Kia EV6


Kia EV6 एक 77.4kWh के बैटरी पैक के साथ आती है. ड्राइवट्रेन विकल्पों में रियर और ऑल-व्हील दोनों ही मौजूद हैं. इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 229 PS की पॉवर और 350 Nm का टॉर्क मिलता है, जबकि इसका डुअल इलेक्ट्रिक मोटर 325 PS की पॉवर और 605 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. EV6 में 528km तक की WLTP रेंज का दावा किया गया है. EV6 फास्ट चार्जिंग के साथ आती है जो 18 मिनट में बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है. 50kW के चार्जर से इसे 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 1 घंटा 13 मिनट का समय लगता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 59.95 लाख रूपये से 64.95 लाख रूपये है. 


Mercedes Benz EQS 580


EQS में 107.8kWh के बैटरी पैक के साथ एक ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन (AWD) के साथ आती है. EQS 580 4MATIC, 523 PS की पॉवर और 855 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 857km की ARAI प्रमाणित रेंज के साथ आती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 1.55 करोड़ रूपये से 2.45 करोड़ रूपये के बीच है. 


BMW I4


इस कार का इलेक्ट्रिक मोटर 340 PS की पॉवर 430 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है, जिसे 83.9kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है. यह कार 590 किमी की डब्ल्यूएलटीपी प्रमाणित रेंज देती है. BMW i4 250 kW DC फास्ट चार्जर से लगभग 30 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है. वहीं 11kW होम वॉल बॉक्स चार्जर से इसे फुल चार्ज करने में लगभग 8.5 घंटे का समय लगता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 64.90 लाख रूपये है.


यह भी पढ़ें :- देखिए टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस क्रॉसओवर का फर्स्ट लुक, जल्द होगी भारत में लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI