Best Bike Gadgets: गर्मियों में बाइक चलाते वक्त जरूर पहनें ये गैजेट्स, रखें इन बातों का ख्याल
Best Gadgets for Bike Riding in Summer Season: गर्मी के मौसम में हर कोई परेशान है. बाइक चलाते वक्त राइडर को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है. इससे बचने के लिए कुछ गैजेट्स का इस्तेमाल करना चाहिए.
Best Gadgets for Bike Riding: देश के ज्यादातर हिस्सों में लोग भयंकर गर्मी की समस्या से जूझ रहे हैं. कई जगहों पर हीट वेव का भी अलर्ट जारी है. दिन में तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर जा रहा है. वहीं दिल्ली के कुछ इलाकों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार भी जा चुका है. लेकिन, इस गर्मी के बावजूद लोगों को काम करने के लिए इस मौसम में बाहर निकलना ही पड़ता है. वहीं बाइक चलाने वाले भी इस गर्मी के मौसम से काफी परेशान हैं.
बाइक राइडर्स को इस भीषण गर्मी में राहत पहुंचाने वाले गैजेट्स का इस्तेमाल करना चाहिए. इन गैजेट्स की मदद से सफर को कुछ हद तक आरामदायक बनाया जा सकता है. तो चलिए गर्मी में बाइक राइडिंग के वक्त इस्तेमाल किए जाने वाले गैजेट्स के बारे में जानते हैं.
मैश राइडिंग जैकेट्स
गर्मी के मौसम में बाइक चलाते वक्त मैश राइडिंग जैकेट एक बेहतर गैजेट साबित हो सकता है. इस जैकेट की मदद से एयरफ्लो सही तरीके से होता है, जिससे ये सफर को कूल और कंफर्टेबल बना देती है. इस तरह की जैकेट के मार्केट में कई ऑप्शन मौजूद हैं, जिन्हें आप 10 हजार रुपये से ज्यादा की कीमत में खरीद सकते हैं.
वेंटिलेटेड हेलमेट्स
भयंकर गर्मी में कंफर्टेबल राइडिंग के लिए वेंटिलेटेड हेलमेट पहनना काफी जरूरी हो जाता है. राइडिंग के लिए ऐसे हेलमेट का प्रयोग करें, जो मल्टीपल वेंट्स लगे हों, जिससे हवा बेहतर तरीके से सर्कुलेट हो सके. एक बात का ख्याल जरूर रखें कि अगर आप वेंटिलेटेड हेलमेट्स खरीद रहे हैं, तो ओपन फेस हेलमेट न खरीदें. इस तरह के हेलमेट केवल आपके सिर को ठंडक ही नहीं देते, बल्कि डस्ट फ्री राइड देने में भी मदद करते हैं.
ग्लव्स का करें इस्तेमाल
बाइक राइडिंग के वक्त ग्लव्स पहनना भी जरूरी हो जाता है, जिससे आप इस गर्मी में अपने हाथों को भी सुरक्षित रख सकते हैं, क्योंकि गर्मी में हाथों पर पसीना आ जाता है, जिससे बाइक चलाने में दिक्कत होती है. इसके लिए परफोरेटेड ग्लव्स का इस्तेमाल करना चाहिए. ये ग्लव्स आपके हाथों को ठंडा और सूखा रखेंगे.
कूल वेस्ट
जब आप गर्मी के मौसम में मोटरसाइकिल चला रहे हैं, तो कूल वेस्ट आपके शरीर के तापमान को बैलेंस करने में मदद करती है. ये बनियान एक स्पेशल मैटेरियल से बनी होती हैं, जो कि पानी को अपने अंदर सोखती हैं और फिर धीरे-धीरे उसे रिलीज करती हैं. इस तरह की वेस्ट 1500 रुपये से 50 हजार रुपये तक की रेंज में आती हैं.
ये भी पढ़ें