नई दिल्ली: देश में एक अप्रैल से BS4 वाहनों की बिक्री बंद हो जायेगी लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 31 मार्च तक सब कुछ लॉकडाउन कर दिया है. ऐसे में गाड़ियों के शोरूम्स जानें वाले ग्राहकों की संख्या में काफी कमी आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टू-व्हीलर्स की खरीद पर डिस्काउंट अब 11 फीसदी से लेकर 15 फीसदी तक चला गया है. आइये जानते हैं कौन सी कंपनी दे रही है कितना डिस्काउंट.


हीरो मोटोकॉर्प का जबरदस्त डिस्काउंट


हीरो अपने चुनिंदा स्कूटर और बाइक्स पर 20,500 रुपये तक का हैवी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. यह डिस्काउंट BS4 स्टॉक की उपलब्धता तक ही सिमित है, जैसी ही स्टॉक क्लियर होगा, डिस्काउंट भी बंद हो जाएगा.कंपनी अपनी HF डीलक्स बाइक पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी 1234 रुपये की सबसे कम डाउन पेमेंट का भी ऑफर दे रही है, ताकि कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी की जा सके.


इस डिस्काउंट में 7500 रुपये तक का कैश बैक का भी ऑफर दिया जा रहा है. कंपनी ने अपने वाहनों को BS6 इंजन  के साथ अपग्रेड किया था जिसके बाद उनकी कीमतों में 8000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई गई है. कंपनी के मुताबिक ये ऑफर्स केवल 26 मार्च 2020 तक ही लागू हैं. इतना ही नहीं केरल में यह ऑफर लागू नहीं किया जाएगा.


होंडा ने दिया हैवी डिस्काउंट


होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने चुनिंदा मॉडल्स पर 23 हजार रुपये तक की बचत ऑफर दिया है, यह मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर जानकारी आपको दी जा रही है. इस डिस्काउंट में 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट का भी मिल रहा है. इसके अलावा ICICI  क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर  कैश बैक भी मिलेगा, ज्यादा जानकारी के लिए होंडा शोरूम से संपर्क कर सकते हैं.


​बजाज ने भी दिया बाइक्स पर डिस्काउंट


बजाज ऑटो भी अपने अपने BS4 वाहनों पर 5000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर किया है. लेकिन यह ऑफर बजाज ने चुनिंदा मॉडल्स पर ही दिया है.


​ये कंपनियां भी दे रही हैं डिस्काउंट


डिस्काउंट देने के मामले में TVS मोटर्स, सुजुकी और यामाहा भी पीछे नहीं हैं.  इन कंपनियों के पास जो BS4 स्टॉक हैं उन पर काफी अच्छी डील मिल रही है.


यह भी पढ़ें 


Hero Xtreme 160R वेबसाइट पर हुई लिस्ट, 160cc सेगमेंट में होगी एंट्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI