Best Mileage Bikes in India: अगर आप बाइक लेने की सोच रहे हैं, लेकिन पेट्रोल की कीमत देखकर नहीं ले पा रहे. तो हम आपको दो बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो माइलेज के मामले में जबरदस्त हैं. जिनमें एक बजाज की प्लेटिना और दूसरी हीरो मोटरकॉर्प की एचएफ डीलक्स है. ये बाइक माइलेज प्रेमियों की पहली पसंद क्यों होती हैं? आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
हीरो डीलक्स एचएफ और बजाज प्लेटिना- कीमत
बात करें हीरो एचएफ डीलक्स बाइक की, तो इसे 60,308 रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर इसके टॉप वेरिएंट 67,138 रुपये (एक्स-शोरूम) तक की कीमत में खरीदा जा सकता है. वहीं बजाज प्लेटिना की कीमत 65,856 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
हीरो डीलक्स एचएफ और बजाज प्लेटिना- इंजन?
दोनों मोटरसाइकिल में मिलने वाले इंजन की बात करें तो, हीरो एचएफ डीलक्स बाइक में 97.2 cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है, जो 8.02 PS की अधिकतम पावर और 8.05 NM का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसे 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं बजाज प्लेटिना में सिंगल सिलेंडर 102 cc इंजन मिलता है, जो इंजन 7.9 PS की अधिकतम पावर और 8.03 NM का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करता है. जिसे 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
हीरो डीलक्स एचएफ और बजाज प्लेटिना- माइलेज
माइलेज की बात करें तो, हीरो एचएफ डीलक्स बाइक के लिए हीरो मोटरकॉर्प 83 किलोमीटर/लीटर माइलेज का दावा करती है. वहीं बजाज प्लेटिना के लिए बजाज ऑटो 90 किलोमीटर/लीटर माइलेज का दावा करती है.
हीरो डीलक्स एचएफ और बजाज प्लेटिना- ब्रेकिंग सिस्टम
हीरो डीलक्स एचएफ और बजाज प्लेटिना के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो, दोनों मोटरसाइकिल में ही ड्रम ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाता है. ये दोनों बाइक बेहतर माइलेज देने के साथ-साथ किफायती बजट में भी आती हैं. यही वजह है कि घरेलू बाजार में इनकी अच्छी बिक्री है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI