Top 5 Mileage Bikes: देश में दोपहिया वाहनों की डिमांड कभी भी कम नहीं होती है, क्योंकि देश में अधिकतर लोग छोटे और डे-टू-डे लाइफ के कामों के लिए टू व्हीलर्स का ही इस्तेमाल कारण ज्यादा पसंद करते हैं. इस सेगमेंट में ज्यादा माइलेज देने वाली कम्यूटर बाइक की बहुत मांग है, इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी मोटरसाइकिल्स के बारे में, जो अधिक माइलेज क्षमता के साथ बाजार में मौजूद हैं. 


टीवीएस स्पोर्ट


टीवीएस स्पोर्ट को मार्केट में बहुत पसंद किया जाता है. इस बाइक में एक 109.7cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 8.18 bhp की पॉवर और 8.7 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसमें दोनों ओर ड्रम ब्रेक दिया गया है. यह बाइक बाजार में 3 वेरिएंट और 7 रंगों में मौजूद है. इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹61,025 से शुरू होकर ₹67,530 तक जाती है. इसमें 70 kmpl की माइलेज मिलती है.




हीरो एचएफ डीलक्स


हीरो एचएफ डीलक्स में एक 97.2cc BS6 इंजन मिलता है, जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इसके फ्रंट और रियर पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. यह बाइक बाजार में 5 वेरिएंट और 10 रंगों में आती है. इसमें 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 55,022 रुपये से 67,178 रुपये के बीच है. इसमें 65 kmpl की माइलेज मिलती है.




होंडा एसपी 125


Honda की SP 125 बाइक में, एक 124cc BS6 इंजन मिलता है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इसके फ्रंट और रियर पर ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. दिए गए हैं. यह बाइक बाजार में 2 वेरिएंट और 5 रंगों में आती है. इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 83,088 रुपये से 79,702 रुपये के बीच है. इसमें 65 kmpl की माइलेज मिलती है.




होंडा लिवो


Honda Livo बाजार में 2 वेरिएंट और 4 रंगों में आती है. इसमें एक 109.51cc BS6 इंजन मिलता है, जो 8.67 bhp की पॉवर और 9.30 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है. इस बाइक में 9 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 75,659 रुपये है. इसमें 58 kmpl की माइलेज मिलती है.




हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 


यह स्पलेंडर बाइक का एक एडवांस वर्जन है, जो बाजार में 1 वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शंस में मौजूद है. इस बाइक में एक 97.2cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 7.9 bhp की पॉवर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक के रियर और फ्रंट में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ड्रम ब्रेक मिलता है. इसमें  9.8 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 76,381 रुपये है. इसमें 60 kmpl की माइलेज मिलती है.




यह भी पढ़ें :- गाड़ी न खरीद पाने के कारण इन लोगों से चिढ़ते थे शार्क टैंक के अनशीर ग्रोवर, इस वजह से खरीदते हैं पुरानी कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI