Mileage Bikes of India: यदि आप भी अपनी बाइक के कम माइलेज से परेशान हैं और अपने लिए एक ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की तलाश में हैं तो आज हम आपको बताने जा रहें कुछ ऐसी बाइक के बारे में  जो शानदार माइलेज तो देती ही हैं, साथ ही उनकी कीमत भी काफी किफायती है. तो चलिए देखते हैं इनकी पूरी लिस्ट.


Bajaj Platina 100


Platina 100 को BS6 मानक वाले 102cc फ्यूल-इंजेक्टेड यूनिट से पॉवर मिलती है जो 7.8 bhp और 8.34 Nm का टार्क आउटपुट देता है.  इंजन को ऑल-डाउन पैटर्न के साथ चार-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. मोटरसाइकिल में एक 11-लीटर ईंधन टैंक मिलता है. नए BS6 मानदंडों के कारण कार्बोरेटर से ईंधन-इंजेक्शन में बदलाव के साथ, प्लेटिना के माइलेज में वृद्धि होती है और यह 72 kmpl तक माइलेज देती है. इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 52,733 रुपये है.  


TVS Sports


टीवीएस स्पोर्ट एक माइलेज देने वाली बाइक है जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 61,577 रुपये है. यह बाइक 2 वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है, जिसकी टॉप वेरिएंट कीमत 66,542 रुपये है. TVS Sport में एक 109.7cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 8.18 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक एक 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. यह बाइक 70 kmpl तक का माइलेज देती है.


Bajaj Platina 110


इस बाइक में एक 115 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो 7,000 rpm पर 8.4 bhp की पॉवर और 5,000 rpm पर 9.81Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह बाइक 70 kmpl तक का माइलेज देती है और इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 67,115 रूपये है.


Bajaj CT 100


बजाज CT 110 एक माइलेज देने वाली बाइक है जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59,041 रुपये है. यह बाइक 2 वेरिएंट और 7 रंगों में उपलब्ध है, जिसके टॉप वेरिएंट की कीमत 66,886 रुपये से शुरू होती है. बजाज CT 110 में एक 115.45cc का BS6 इंजन मिलता है जो 8.48 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें एक 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. यह बाइक 70 kmpl तक का माइलेज देती है.


Honda SP 125


Honda SP 125 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 82,772 रूपये है, जबकि टॉप वेरिएंट कीमत 86,826 रुपये है. यह बाइक 2 वेरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है. Honda SP 125 में एक 124cc का BS6 इंजन मिलता है जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता करता है. यह बाइक 65 kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है.


यह भी पढ़ें :- हीरो विडा V1 खरीदें या LML Star, जानें कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा आपके लिए बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI