Fuel Efficient Bikes: नई बाइक खरीदने वाले अधिकतर लोग माइलेज को ध्यान में रखते हैं. बहुत से लोग यह चाहते हैं कि उनकी बाइक में फ्यूल की खपत कम हो और वह कम खर्च में लंबी दूरी तय कर सकें. ऐसे बाइक की भारी डिमांड के कारण बाजार ऐसे ढेर सारे दोपहिया मॉडल्स मौजूद हैं जिनमें काफी अधिक माइलेज मिलती है. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही मॉडल्स के बारे में जो बहुत अधिक फ्यूल एफिशिएंट हैं.
हीरो एचएफ 100
हीरो मोटोकॉर्प की इस बाइक का केवल एक ही वैरिएंट बाजार में मौजूद है. इसमें एक 97.2 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 56,968 रुपये है. इस बाइक को आप फाइनेंस पर भी खरीद सकते हैं. इसका माइलेज 83 kmpl है. आप इस बाइक को फाइनेंस पर भी खरीद सकते हैं.
हीरो एचएफ डीलक्स
हीरो मोटोकार्प की यह एचएफ डीलक्स बाइक बाजार में बहुत लोकप्रिय है. इसके चार वैरिएंट्स बाजार में उपलब्ध हैं, जिनकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 59,990 रुपये से 67,138 रुपये के बीच है. इस बाइक को कैश पेमेंट के साथ ही ईएमआई के विकल्प के जरिए भी खरीद सकते हैं. इस बाइक में एक 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. यह बाइक ARAI प्रमाणित 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
बजाज सीटी 110 एक्स
बजाज सीटी 110 एक्स बाइक बाजार में दो वेरिएंट में मौजूद है. इस बाइक दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 59,104 रुपये से शुरू होकर 67,322 रुपये तक जाती है. इस बाइक में एक 115.5 सीसी का इंजन और 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. कंपनी के दावे के अनुसार इस बाइक में 104 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है.
बजाज प्लेटिना 100
बजाज प्लेटिना बाइक बाजार में सिर्फ एक ही वैरिएंट में उपलब्ध है. इस बाइक में एक 102cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है. जिसे 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस बाइक में ARAI प्रमाणित 90 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है. इसका वजन भी काफी कम है, जिसके कारण बजार में इसकी लोकप्रियता बहुत अधिक है.
होंडा सीडी ड्रीम
होंडा मोटरसाइकिल की सीडी 110 ड्रीम बाइक में एक 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी इस बाइक से 74 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज मिलने का दावा करती है.
यह भी पढ़ें :- खत्म हो गया फ्यूल तो न हों परेशान, इस तरीके से बिना मेहनत के पेट्रोल पंप तक पहुंचा सकते हैं बाइक
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI