Affordable Bikes: अगर आप इस महंगे पेट्रोल के जमाने में अपनी बाइक के कम माइलेज से परेशान हैं और आप ज्यादा माइलेज देने वाली एक नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही मॉडल्स के बारे में, जिनकी देश में खूब बिक्री होती है और ये माइलेज के बारे में भी जबरदस्त हैं. 


हीरो एचएफ डीलक्स


हीरो एचएफ डीलक्स एक माइलेज बाइक है जो 54,358 रुपये की शुरुआती एक्स कीमत पर उपलब्ध है. यह बाइक बाजार में 5 वेरिएंट और 10 रंगों में आती है. इस बाइक में 97.2cc का BS6 इंजन लगा है,  जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसके फ्रंट और रियर दोनों ओर ड्रम ब्रेक मिलते हैं. यह बाइक 65 kmpl का माइलेज देती है. 


बजाज सीटी 110


इस बाइक की शुरुआती कीमत 59,041 रुपए में उपलब्ध है. इस Bajaj CT 110 में एक 115.45cc का BS6 इंजन मिलता है. जो 8.48 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. फ्रंट और रियर दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. यह बाइक 70 kmpl का माइलेज देती है.


होंडा सीडी 110 ड्रीम


होंडा की यह बाइक 70,848 रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में मौजूद है. इसके 4 कलर ऑप्शंस उपलब्ध हैं, इस बाइक में एक 109.51cc का BS6 इंजन दिया गया है जो 8.67 bhp की पावर और 9.30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है. इसमें 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. यह बाइक 65 kmpl का माइलेज देती है. 


होंडा एसपी 125 


यह एक माइलेज बाइक है जो 82,775 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इस बाइक में एक 124 cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक का वजन 117 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 11 लीटर है. यह बाइक 65 kmpl का माइलेज देती है.


बजाज प्लेटिना 110


बजाज प्लेटिना 110 बाइक बाजार में 67,119 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इसमें एक 115.45cc का BS6 इंजन लगा है जो 8.44 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. यह बाइक 70 kmpl का माइलेज मिलता है.


यह भी पढ़ें :- पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने में है फायदा या नुकसान, लेने से पहले पढ़ें पूरी खबर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI