Best Mileage Car Tips: आजकल के समय में गाड़ी रखना कोई बड़ी बात नहीं है और आम जनता के पास भी अपनी कारें होती हैं. दिक्कत है तो बस इतनी कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों और सीएनजी के लगातार महंगे होते रेट के चलते गाड़ी का रखरखाव महंगा हो गया है. ऐसे में गाड़ी रखने वाले ऐसी गाड़ियों की तलाश में रहते हैं जो उनको ज्यादा माइलेज दें जिससे गाड़ी को मेंटेन करना सस्ता हो सके. तो आज हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे गाड़ियों के माइलेज के तौर पर मैक्सिमम मिलना आपके लिए मुमकिन हो सकेगा और आपके पास कोई भी गाड़ी हो वो अच्छा माइलेज देगी.


यहां जानिए गाड़ियों के माइलेज को बढ़ाने और बनाए रखने वाले टिप्स


गियर हमेशा स्पीड के मुताबिक रखें


गाड़ी की स्पीड के हिसाब से अगर गियर नहीं बदलेंगे तो फ्यूल ज्यादा खर्च होगा लिहाजा आप ध्यान रखें कि हाई स्पीड पर ज्यादा नंबर वाला गियर और लो स्पीड पर कम नंबर वाला गियर हमेशा यूज करें. स्पीड के हिसाब से तुरंत गियर बदलने के बाद आपको माइलेज तो बढ़िया मिलेगा ही, साथ ही आपकी गाड़ी के इंजन पर प्रेशर भी कम पड़ेगा.


ब्रेक का कम करें यूज


आपकी कार- बाइक के लिए कम ब्रेक यूज करना माइलेज बढ़ाने के लिए एक अच्छा तरीका है और इसके जरिए आपकी ड्राइविंग भी स्मूद चलती है. अगर आगे वाली गाड़ी से डिस्टेंस मेंटेन करके चलेंगे तो आपको बार-बार ब्रेक नहीं दबाना पड़ेगा. साथ ही स्पीड ब्रेकर आने से पहले भी गाड़ी धीमी करने से ब्रेक का यूज कम करने में मदद मिलती है.


स्पीड को करें मेंटेन


बहुत ज्यादा स्पीड यानी ज्यादा फ्यूल खर्च, तो आप जब भी गाड़ी चलाएं तो एक स्पीड मेंटेन करके चलें. खुली सड़क या हाईवे पर भी 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड सही मानक है.


क्रूज कंट्रोल को करें यूज


हाईवेज या खुली सड़कों पर आप क्रूज कंट्रोल फीचर का यूज करने से कार एक तय की गई स्पीड पर चलती रहती है. इस तरह स्पीड में वेरिएशन कम होता है और गाड़ी कम फ्यूल में ज्यादा दूरी तय कर पाती है और कार का माइलेज अच्छा रहता है.


गाड़ी की स्पीड पर रखें कंट्रोल


गाड़ी की स्पीड को ना तो अचानक से बढ़ाएं और ना ही अचानक से कम करें. ऐसा करने से ब्रेक भी ज्यादा लगते हैं और इसके बाद एक्सीलेरेटर और क्लच पैड के साथ फ्यूल भी ज्यादा खर्च होता है. लिहाजा इस टिप्स को अपनाएं जिससे आपकी गाड़ी के इंजन पर प्रेशर कम हो और वो ज्यादा माइलेज देने में सक्षम हो सके.


ये भी पढ़ें


पेटीएम की मुश्किलों से निकलने की कोशिशें, सीईओ विजय शेखर और अधिकारियों ने आरबीआई से मिलकर की ये गुजारिश


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI