Best Mileage Cars of 2022: ये हैं 2022 की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कारें, देखिए पूरी लिस्ट
नई 2022 Toyota Glanza में एक 1.2-लीटर 4-सिलेंडर DualJet K12N पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार के मैनुअल ट्रांसमिशन में 22.35 kmpl का ARAI प्रमाणित माइलेज मिलता है.
![Best Mileage Cars of 2022: ये हैं 2022 की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कारें, देखिए पूरी लिस्ट Best Mileage Cars 2022 See some best fuel efficient cars of Indian market Best Mileage Cars of 2022: ये हैं 2022 की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कारें, देखिए पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/10dc8cdc8f4cf21df2c921770ebcb7a01672312885620456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fuel Efficient Cars: इस समय बाजार में लगभर हर प्रकार की कार की बहुत अधिक डिमांड है. नई कार खरीदते समय ग्राहक उसके लुक, फीचर्स, स्पेस, कीमत आदि का ध्यान रखते हैं, लेकिन एक और बहुत महत्वपूर्ण बात है जो कार खरीदते समय ध्यान में रखी जाती है और वह है उसका माइलेज. महंगे ईंधन के कारण लोग अब अधिक माइलेज वाली कारों को अधिक महत्व दे रहे हैं. आज हम आपको बताने जा रहे है इस साल की कुछ सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों के बारे में.
मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति सुजुकी की सेकेंड जेनरेशन सेलेरियो देश के सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में से एक है. इसका VXi AMT वैरिएंट सबसे ज्यादा 26.68 kmpl की माइलेज देता है. जबकि इसके ZXi और ZXi+ AMT वैरिएंट में 26 kmpl की माइलेज मिलती है. साथ ही इसका ZXi+ मैनुअल वैरिएंट भी 24.97 kmpl की माइलेज देता है. इस कार की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 5.15 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये के मध्य है.
होंडा सिटी ई-एचईवी
Honda City के e-HEV वैरिएंट को इसी साल लॉन्च किया गया है. इसमें एक दमदार हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है. इस कार में हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 1.5L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह कार 26.68 kmpl का माइलेज देती है. इस कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 19.92 लाख रुपये है.
सुजुकी वैगन आर
मारुति सुजुकी वैगन आर में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प है. इसमें पहला इंजन 25.19 kmpl और 24.43 kmpl का माइलेज मिलता है. इसके सीएनजी वैरिएंट में 34.04 किमी/किग्रा का माइलेज मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये से लेकर 7.08 लाख रुपये के मध्य है.
सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी डिजायर स्टार्ट-स्टॉप फ़ंक्शन के साथ 1.2-लीटर K12N पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार के एएमटी वैरिएंट में 24.12 kmpl और मैनुअल वेरिएंट्स में 23.26 kmpl का माइलेज मिलता है. इस कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 6.24 लाख रुपये से 9.18 लाख रुपये के बीच है.
टोयोटा ग्लैंजा
नई 2022 Toyota Glanza में एक 1.2-लीटर 4-सिलेंडर DualJet K12N पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार के मैनुअल ट्रांसमिशन में 22.35 kmpl का ARAI प्रमाणित माइलेज मिलता है और AMT ट्रांसमिशन वैरिएंट में 22.94 kmpl का उच्च माइलेज मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए है.
यह भी पढ़ें :- देश में लगातार बढ़ रहा है सड़क दुर्घटनाओं में मौतों का आंकड़ा, सड़क परिवहन मंत्रालय ने जारी किया रिपोर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)