Budget Mileage Cars In India: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास खुद की एक कार हो. लेकिन बहुत से लोगों के पास कार खरीदने के लिए पर्याप्त बजट नहीं होता है. ऐसे में काफी लोग EMI के साथ बैंक से फाइनेंस करा लेते हैं. अगर आप भी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट भी ज्यादा नहीं है तो हम आपको बाजार में मौजूद कुछ कारों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत 5 लाख रुपये के अंदर है. साथ ही आपको जबरदस्त माइलेज भी मिलता है. चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10
लिस्ट की पहली कार मारुति सुजुकी की ऑल्टो के10 है. कंपनी ने इसे पिछले साल लॉन्च किया था. इस न्यू जनरेशन ऑल्टो की कीमत एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है. अपने सेगमेंट में इस कार में पॉवरफुल इंजन देखने को मिलता है. इसके माइलेज की बात करें तो पेट्रोल इंजन के साथ यह कार 24.9 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. हालांकि इसके CNG वेरिएंट में आपको ज्यादा माइलेज मिल जाएगा, लेकिन CNG वर्जन पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में थोड़ा महंगा है.
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
लिस्ट की दूसरी कार मारुति सुजुकी एस-प्रेसो है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये है. कंपनी ने पिछले साल ही इसे अपडेट किया था. एस-प्रेसो 5 सीटर लेआउट में आती है. इस कार में भी आपको ढ़ेर सारे फीचर्स मिलते हैं. वहीं माइलेज की बात करें तो इसमें आपको पेट्रोल पर 25.3 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिला है. वहीं इसका CNG वेरिएंट ज्यादा माइलेज देता है.
रेनॉल्ट क्विड
लिस्ट की तीसरी और अंतिम कार रेनॉल्ट क्विड है. यह कार भी कम बजट वाली कारों में एक बेहतर विकल्प है. क्विड की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 70 हजार रुपये है. इस कार में आपको ढ़ेर सारे फीचर्स के साथ अच्छा माइलेज मिलता है. क्विड का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है.
यह भी पढ़ें :- एक नई छोटी ईवी लाने की तैयारी कर रही है एमजी, 300 किलोमीटर से अधिक मिलेगी रेंज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI