Best Mileage Cars in India: अगर आप भी दमदार माइलेज वाली नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो, हम आपको कुछ मॉडल्स के बारे में बताने वाले हैं जो बढ़िया माइलेज के साथ अफो र्डेबल प्राइस पर उपलब्ध हैं.


मारुति वैगन आर


भारत में मारुति सुजुकी वैगन आर की खूब बिक्री होती है. इसमें एक 998 cc और एक 1197cc का इंजन मिलता है, छोटा इंजन 5300rpm पर 55.92bhp की मैक्सिमम पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है. वैगन आर पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शंस में मौजूद है. ट्रांसमिशन की बात करें तो यह मैनुअल और ऑटोमेटिक के साथ आती है. माइलेज की बात करें तो पेट्रोल के साथ 25.4 kmpl और सीएनजी के साथ 34.73 किमी/किलोग्राम का है.



होंडा सिटी हाइब्रिड


होंडा सिटी हाइब्रिड सेडान में एक 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट (98PS/127Nm) के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो इंजन के साथ मिलकर 126PS/253Nm का आउटपुट जेनरेट करती है. इसमें ई-सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है. माइलेज की बात करें तो माइलेज 27.13kmpl है. होंडा ने सिटी के पावरट्रेन को नए आरडीई मानदंडों के हिसाब से अपडेट किया गया है.



मारुति सेलेरियो 


मारुति सुजुकी सेलेरियो दो पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ आती है, जिसमें 67PS/89Nm 1-लीटर डुअलजेट पेट्रोल और 56PS/82Nm 1-लीटर CNG शामिल है. ट्रांसमिशन ऑप्शंस की बात करें तो एक स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल और एक ऑप्शनल एएमटी शामिल है. माइलेज की बात करें तो पेट्रोल के साथ 26.68 kmpl और CNG के साथ 35.50 किमी/किग्रा का है.



मारुति ऑल्टो K10  


ऑल्टो के10, एक 1-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन (67PS/89NM) मिलता है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन मिलता है. मैनुअल के साथ इसमें 24.39 kmpl, एएमटी के साथ 24.90 kmpl और CNG के साथ 33.85 किमी/किग्रा का माइलेज मिलता है.



मारुति एस-प्रेसो  


मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 1.0-लीटर K10B BS6 पेट्रोल इंजन के साथ आती है, यह इंजन 68PS की पॉवर जेनरेट करता है. CNG के साथ यह इंजन 57PS और 82Nm का आऊटपुट जेनरेट करने में सक्षम है. एस-प्रेसो के सिर्फ पेट्रोल मॉडल में एएमटी का ऑप्शन मिलता है. CNG एस-प्रेसो 32.73 किमी/ग्राम और पेट्रोल वेरिएंट 21.7 kmpl का माइलेज देती है.



यह भी पढ़ें -


गर्मियों में कार ड्राइविंग के समय बरतें ये सावधानियां, वरना हो सकती है परेशानी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI