Fuel Efficient Cars: पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद अब हर कोई ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदना चाहता है. ऐसे में यदि आप भी एक ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार की तालाश में हैं और हम आपसे कहें कि आप कुछ सस्ती कारों को खरीद कर ही बढ़िया माइलेज प्राप्त कर सकते हैं आपको निश्चित रूप से बहुत अच्छा लगेगा. इसीलिए आज हम आपको बताने वाले हैं भारतीय बाजार मौजूद कुछ ऐसी कारों के बारे में जिनकी कीमत काफी कम है और इसी कारण से इनकी खूब बिक्री भी होती है.  


टाटा अल्ट्रोज़


टाटा मोटर्स की यह प्रीमियम हैचबैक कार ज्यादा माइलेज देने के साथ साथ मजबूती और सुरक्षा में भी अव्वल है. टाटा की कम कीमत में आने एक यह ऐसी कार है जो 26 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. साथ ही यह देश की सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में भी शामिल है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.29 लाख रुपये से शुरू होती है. 


मारुति सुजुकी सेलेरियो


मारुति की यह हैचबैक कार सेलेरियो पेट्रोल और सीएनजी जैसे दो तरह के विकल्प में आती है. यह कार अपने ज्यादा माइलेज के लिए जानी जाती है. यह कार पेट्रोल पर 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. इस गाड़ी में मैन्युअल और एएमटी का विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.23 लाख रुपये से शुरु होती है. 


हुंडई ग्रैंड i10 Nios


हुंडई की ग्रैंड i10 Nios हैचबैक कार में डीजल-पेट्रोल और सीएनजी का विकल्प मिलता है. इसका पेट्रोल वर्जन बहुत कम कीमत पर उपलब्ध है और यह मॉडल देश में बहुत लोकप्रिय है. यह कार ज्यादा माइलेज देने के लिए पहचानी जाती है. इसका पेट्रोल वर्जन 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज दे सकता है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.43 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- जल्द आने वाली Nissan X Trail भारत में करेगी Fortuner से मुकाबला, जानें कौन होगी बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI