Mileage Cars: हर कोई नई गाड़ी खरीदते समय माइलेज को एक महत्वपूर्ण बिंदु के तौर पर ध्यान में रखता है और ऐसा सभी लोग चाहते हैं कि उनकी गाड़ी से उन्हें सबसे ज्यादा माइलेज मिले. ऐसे में यदि आप भी एक नई कार खरीदना चाहते हैं और आपको एक बढ़िया माइलेज वाली कार की तलाश है तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी ही कारों के बारे में.


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा


मारुति की इस कार में हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिस कारण कंपनी के अनुसार यह कार 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. हाईब्रिड होने के कारण कम स्पीड में यह कार EV की तरह चलने लगती है, जिससे पेट्रोल की खपत काफी कम हो जाती है. 


टाटा अल्ट्रोज़


या टाटा मोटर्स की एक प्रीमियम हैचबैक कार है. जो देश में अपने माइलेज और सेफ्टी के लिए बहुत लोकप्रिय है. इस कार की गिनती भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में होती है. टाटा मोटर्स अल्ट्रोज के लिए 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने का दावा करती है.


टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर


टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी एक हाइब्रिड पॉवरट्रेन से लैस है, जिस कारण इस कार में 27 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक का माइलेज मिलता है. इस कार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.  


हुंडई ग्रैंड आई 10 NIOS


 हुंडई की ग्रैंड i10 भी बढ़िया माइलेज के लिए जानी जाती है. साथ ही इस कार में एक शानदार लुक भी देखने को मिला है. हैचबेक सेगमेंट में आने वाली Hyundai की Grand i10 NIOS इस समय 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.  


मारुति सुजुकी सेलेरियो


मारुति सेलेरियो देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली कारों में से एक है. इस कार में सबसे ज्यादा माइलेज इसके एएमटी ट्रांसमिशन से प्राप्त होता है. इस कार का माइलेज 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर है.


यह भी पढ़ें :- लोकल गैराज या ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर, जानें कहां करानी चाहिए गाड़ी की सर्विसिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI