Best Mileage CNG Cars: पिछले कुछ समय से देश में सीएनजी कारों का चलन तेजी से बढ़ा है. इसका कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि होना है. इसलिए लोग इसे पारंपरिक इंधन से चलने वाले वाहनों का विकल्प मान रहे हैं. इन वाहनों की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इन्हें सीएनजी खत्म होने पर पेट्रोल से भी चलाया जा सकता है. साथ ही से ज्यादा माइलेज भी मिलता है जिससे इन्हें चलाने का खर्च भी पेट्रोल डीजल कारों की अपेक्षा काफी कम हो जाता है. यदि आप भी एक सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं तो यहां देखिए 10 लाख रुपये से कम कीमत मिलने वाले कुछ बेस्ट मॉडल्स के बारे में.
टाटा टिआगो आईसीएनजी
यह कार टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती CNG कार है, जिसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन मिलता है, जो अधिकतम 86 PS का पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह कार सीएनजी मोड पर 73 PS की पॉवर और 95 Nm तक का टॉर्क आउटपुट देता है. यह कार 26.49 किमी प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये है.
हुंडई ऑरा सीएनजी
हुंडई की यह कॉम्पैक्ट सेडान कार ऑरा सीएनजी वर्जन में भी आती है. इस कार में एक 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 83 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह इंजन सीएनजी मोड पर 68 bhp की पॉवर और 95 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.87 लाख रुपये से 8.57 लाख रुपये के बीच है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी की यह कार भारतीय बाजार में बेहद लोकप्रिय है. इस कार के सीएनजी वैरिएंट में 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर, डुअल जेट इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 89 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है, जबकि सीएनजी मोड पर यह इंजन 77.49 PS की पॉवर और 98.5 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में मैनुअल गियरबॉक्स का एकमात्र विकल्प मिलता है. यह कार सीएनजी पर 30.90 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपये से 8.45 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें :- लेनी है एसयूवी कार तो 10 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये शानदार मॉडल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI