देश के घरेलू बाजार में SUV की मांग में लगातार तेजी बनी हुई है. साथ ही फेस्टिव सीजन के चलते कारों की बिक्री बंपर तरीके से हो रही है. चूंकि घरेलू मार्केट में माइलेज कारों की डिमांड हमेशा रहती है, तो अगर आप SUV में बेस्ट माइलेज कार की तलाश में हैं तो हम आपको कुछ विकल्प बताने जा रहे हैं. इस दिवाली आप इनमें से कोई भी SUV घर ला सकते हैं.


मारुति ग्रैंड विटारा /टोयोटा हायराइडर 


मारुति और टोयोटा घरेलू बाजार में अपनी शानदार एसयूवी कार Grand Vitara और Hyryder लॉन्च कर चुकीं हैं. ये दोनों SUV सुजुकी के ग्लोबल सी-प्लेटफॉर्म पर बनी हुई हैं. इस कार के नए मॉडल में आपको दो इंजन मिलते हैं. पहला 1.5L NA पेट्रोल और दूसरा मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5L TNGA पेट्रोल. वहीं इसके स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट में 3-सिलेंडर 1.5L TNGA एटकिंसन साइकिल इंजन दिया गया है जो 177.6V लिथियम-आयन बैटरी के साथ अटैच है. ये इंजन 92.45 PS की अधिकतम पावर और 115.5 PS और 122 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है.


किआ सोनेट


किआ मोटर्स की Sonet SUV जिसकी कीमत 6.79 लाख रुपये से 13.25 लाख रुपये तक जाती है. इस कार की टक्कर Maruti Suzuki Vitara Brezza, Hyundai Venue, Ford EcoSport और Mahindra XUV300 कारों से है. ये कार तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. पहला 1.0-L 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, दूसरा 1.5-L टर्बो-डीजल और तीसरा 1.2-L NA पेट्रोल के विकल्प के साथ आता है. 1.0L इंजन 118bhp की पावर और 175Nm का पीक-टॉर्क  उत्पन्न करता है 1.2L NA इंजन 83bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क देता है ये डीजल मैनुअल गियरबॉक्स (MT) के साथ 99bhp की पावर और 240Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है वहीं किआ सॉनेट का ऑटोमेटिक डीजल 113 bhp की पावर और 250 Nm का पीक-टॉर्क जनरेट करता है.


हुंडई वेन्यू 


कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी ने भारत में वेन्यू सब -4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी को हुंडई ने शुरुआत में लॉन्च किया था. ये SUV  कार इस समय भारत में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी में से है. इसका लेटेस्ट डिज़ाइन और फीचर-लोडेड इंटीरियर काफी आकर्षित करने वाला है. सब 4 मीटर कार एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर बनी हुई कार है, इसे कंपनी ने 3 इंजन विकल्प के साथ पेश किया है. पहला 82 bhp की पावर वाला 1.2-L पेट्रोल, दूसरा 99 bhp की पावर वाला 1.5-L डीजल और तीसरा 118 bhp की पावर वाला 1.0-L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल. नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मॉडल का माइलेज 17.52 kmpl का है, जबकि टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मैनुअल (MT) 18.2 kmpl का और ऑटोमैटिक (AMT) 18.15 kmpl का माइलेज देता है. वहीं डीजल Hyundai Venue का माइलेज 23.4 kmpl है.


यह भी पढ़ें :-


5G Cars: 5G टेक्नोलॉजी आने से कैसे बदल जाएगी कारों की दुनिया, जानिए क्या होंगे बदलाव


Yamaha Price Hike: यामाहा ने बढ़ाये अपने टू-व्हीलर्स के दाम, ग्राहक हुए मायूस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI