Best Mileage SUVs: सबसे ज्यादा माइलेज के साथ आती हैं ये 5 एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट
मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर में 103hp की पॉवर जेनरेट करने वाला समान 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है.
![Best Mileage SUVs: सबसे ज्यादा माइलेज के साथ आती हैं ये 5 एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट Best Mileage SUVs See the list of some best mileage suv cars of Indian market Best Mileage SUVs: सबसे ज्यादा माइलेज के साथ आती हैं ये 5 एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/31/a11198667cd6cf7207c53d42f98e5d521690782225685456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
High Mileage SUVs: इस समय भारत में एसयूवी कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है, क्योंकि इनमें अधिक स्पेस के साथ लोगों को शानदार परफॉर्मेंस भी मिल जाती है. ऐसे में अगर इनमें अधिक माइलेज भी मिल जाए तो इन कारों में सफर का मजा और बढ़ जाता है. इसलिए आज हम आपको यहां देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कुछ एसयूवी कारों के बारे में बताने वाले हैं.
किआ सेल्टोस 1.5 टर्बो
किआ सेल्टोस में एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 160hp की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT का विकल्प मिलता है. यह सेगमेंट में अब तक का सबसे ज्यादा पॉवरफुल इंजन है. यह कार औसतन 17.8 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. नए फेसलिफ्ट मॉडल में इस इंजन को 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के स्थान पर लाया गया है.
स्कोडा कुशाक 1.5 टीएसआई
कुशाक में एक 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल मिलता है, जो 150hp की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. कुशाक 1.5 टीएसआई में 17.83kmpl का ARAI प्रमाणित माइलेज मिलता है. इसमें एक्टिव स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
फॉक्सवैगन टाइगुन 1.5 टीएसआई
यह एसयूवी स्कोडा कुशाक का ही फॉक्सवैगन मॉडल है. इसमें भी समान 150hp पॉवर वाला एक 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT का विकल्प मिलता है. हालांकि इसमें 18.18kmpl की माइलेज मिलती है. इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप और सिलेंडर डिएक्टिवेशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
मारुति ग्रैंड विटारा/टोयोटा हाइराइडर 1.5 पेट्रोल
मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर में 103hp की पॉवर जेनरेट करने वाला समान 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. दोनों में ही 21.12kmpl की औसत ARAI प्रमाणित माइलेज मिलती है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.
मारुति ग्रैंड विटारा/टोयोटा हाइराइडर 1.5 स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड
ये दोनों ही कारें एक लीटर पेट्रोल पर 27.97kmpl तक चलने का दावा करती हैं. दोनों में टोयोटा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जिसे एक 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा गया है. इसमें केवल ई-सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. अधिक ट्रैफिक वाले रास्तों पर इसमें अधिक माइलेज मिलती है.
यह भी पढ़ें :- स्कॉर्पियो-एन पिकअप की दिखी झलक, 2025 में हो सकती है लॉन्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)