Best Mileage SUVs: तगड़े माइलेज के साथ आती हैं ये शानदार एसयूवी कारें, जानिए कितनी है कीमत
Tata Nexon: इस एसयूवी की गिनती भारत की सबसे सेफ कारों में होती है. इसका डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट 21.5 kmpl तक माइलेज देता है. इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये से 14.08 लाख रुपये है.
![Best Mileage SUVs: तगड़े माइलेज के साथ आती हैं ये शानदार एसयूवी कारें, जानिए कितनी है कीमत Best Mileage SUVs See the list of top five SUVs which comes with good mileage Best Mileage SUVs: तगड़े माइलेज के साथ आती हैं ये शानदार एसयूवी कारें, जानिए कितनी है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/53a38e3447deb9559252ce96d38c3f0d1662044509874384_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mileage SUV Cars: पिछले कुछ समय से देश में एसयूवी कारों की बिक्री में काफ़ी इजाफा देखने को मिला है. जिसे देखते हुए कार निर्माता कंपनियां लगातार अपने नए एसयूवी मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं, लेकिन काफ़ी SUVs में लोग उसके कम माइलेज को लेकर परेशान रहते हैं. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं देश में आने वाली कुछ ऐसी एसयूवी कारों के बारे में जिनका माइलेज एक हैचबेक से भी ज्यादा है. चलिए देखते हैं इनकी लिस्ट.
मारुति ग्रैंड विटारा हाइब्रिड
मारुति की हालिया लॉन्च यह हाइब्रिड कार देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. इस कार में एक 1.5 L एटकिंसन साइकिल TNGA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. यह कार 27.97kmpl तक का माइलेज देती है. इस एसयूवी की कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच है.
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर (27.97kmpl)
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर और मारूति ग्रैंड विटारा को एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसमें ग्रैंड विटारा से कुछ मामूली अंतर देखने को मिलते हैं. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी दिए गए हैं. यह कार 27.97kmpl तक का माइलेज देती है. इस एसयूवी की कीमत 10.48 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये के बीच है.
किआ सॉनेट डीजल (23.4kmpl)
किआ सॉनेट में तीन इंजन के विकल्प देखने को मिलते हैं, जिनमें एक 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन, एक 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाता है. इसके डीजल मैनुअल वेरिएंट में 24.1 kmpl का माइलेज मिलता का दावा किया गया माइलेज प्रदान करता है. सोनेट डीजल की एक्स शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये है.
हुंडई वेन्यू डीजल (23.4 kmpl)
Hyundai Venue में मिलने वाला डीजल इंजन 99 bhp की पॉवर और 240 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह एसयूवी डीजल वर्जन में 23.4 kmpl तक का माइलेज देती है. इसके डीजल वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये है.
टाटा नेक्सॉन डीजल (21.5kmpl)
टाटा नेक्सॉन की गिनती भारत की सबसे सेफ कारों में होती है. इसका डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट 21.5 kmpl तक माइलेज देता है. इसका डीजल वैरिएंट 110 bhp की पॉवर जेनरेट करता है. इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये से 14.08 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :-
Upcoming Royal Enfield Bikes: जल्द ही बाजार में तीन नई 650 सीसी की बाइक लाने वाली है रॉयल एनफील्ड, जानिए क्या होगी खासियत
Renault Car Discount Offers: इस महीने रेनो दे रही अपनी कारों पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स, करें 50,000 रूपये तक की बचत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)