(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Best Mileage Tips: आपकी सीएनजी कार नही दे रही अच्छा माइलेज, तो एक बार इन टिप्स को फॉलो कर के देख लीजिये
CNG Cars: भारत सरकार भी पेट्रोल-डीजल के ऊपर से निर्भरता कम करने के लिए लोगों से इसे अपनाने की अपील भी कर रही है.
Tips to Get Best Mileage From Your Car: पेट्रोल-डीजल की महंगी कीमतों के चलते सीएनजी गाड़ियों क चलन और तेजी पकड़ रहा है और कंपनियां भी इनके नए वेरिएंट की पेशकश में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं. क्योंकि सीएनजी कुछ सस्ता होने के साथ, पेट्रोल-डीजल के मुकाबले कम प्रदूषण फैलता है. जोकि पर्यावरण के लिहाज से भी काफी बेहतर है. लेकिन अगर आपके पास एक सीएनजी कार है और आप बेहतर माइलेज नहीं ले पा रहे हैं. तो हम आगे कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हे फॉलो करने पर आप अपनी सीएनजी कार से अच्छा माइलेज ले सकते हैं.
टायर प्रेशर सही रखें
कार के टायर में कम होने से इसका सीधा असर माइलेज पर पड़ता है, इसलिए अपनी गाड़ी के मुताबिक टायर में हवा हमेशा सही रखें और बीच-बीच में चेक करते रहें.
बार-बार एक्सेलेरेटर का प्रयोग न करें
अगर आप इंजन ऑन कर के रेडलाइट पर खड़े हैं या किसी का इन्तजार कर रहे हैं, तो इसे बंद कर दें. क्योंकि इससे भी आप अच्छा माइलेज नहीं ले पाएंगे.
गाड़ी से फालतू का सामान हटाकर वजन कम करें
ज्यादातर लोग अपनी गाड़ी में गैर जरुरी सामान का ढेर लगा लेते हैं. जिससे कार का वजन बढ़ जाता है, माइलेज कम हो जाता है. इससे बचना चाहिए.
एयर फिल्टर और क्लच की कंडीशन का ध्यान रखें
इसका ध्यान रखने के लिए सबसे अच्छा तरीका कार के साथ आने वाले मैनुअल को पढ़ लें. ताकि आपको इस बात की जानकारी हो सके कि इसकी सर्विस आदि, को कितने कितने समय पर करवाना है. साथ ही इसके एयर फिल्टर को समय-समय पर साफ करते रहें और जरुरत पड़ने पर बदल दें. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि, क्लच प्रॉपर तरीके से काम कर रही है या नहीं. अगर इसमें किसी तरह की दिक्कत होगी, तो इसका असर माइलेज पर पड़ेगा.
सही स्पार्क प्लग का प्रयोग करें
इस बात का ध्यान रखना भी जरुरी है कि आपकी सीएनजी कार में इसके इंजन के हिसाब से सही स्पार्क प्लग का यूज किया है या नहीं. इसकी जांच करवा लें और सही स्पार्क प्लग न होने पर इसे बदलवा दें.
सीएनजी सिस्टम पर रखें नजर
आपकी कार में मौजूद सीएनजी सिस्टम को समय-समय पर चेक करें, कहीं इसमें लीकेज जैसी कोई शिकायत तो नहीं देखने को मिल रही अगर ऐसा कुछ हो तो तुरंत ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर दिखाएं.
यह भी पढ़ें- Discounts on Tata Cars: टाटा अपनी कारों पर दे रही है शानदार डिस्काउंट, खरीदने का मन हो तो देख लीजिये